Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurugram Sohna highway: गुरुग्राम-सोहना हाईवे पर जल्द भर्राटा भरेंगे वाहन, नितिन गडकरी करेंगे उदघाटन

    By Pradeep ChauhanEdited By:
    Updated: Thu, 14 Jul 2022 06:02 PM (IST)

    Gurugram Sohna highway पहले सुभाष चौक और जेल रोड के नजदीक एंट्री की सुविधा दी गई। अब दोनों जगह एक्जिट की सुविधा भी उपलब्धि होगी। एनएचएआइ के परियोजना निदेशक पीके कौशिक का कहना है कि स्थानीय लोगों की परेशानी को देखते हुए निर्णय लिया गया है।

    Hero Image
    Gurugram Sohna highway: शनिवार तक एग्जिट की सुविधा का लाभ लोग उठा सकेंगे।

    गुरुग्राम [आदित्य राज]। Gurugram Sohna highway: गुरुग्राम-सोहना हाईवे का जल्द ही लोगों को तोहफा मिल जाएगा। इसका विधिवत शुभारंभ 19 जुलाई को कर दिया जाएगा। केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी इसका उदघाटन करेंगे। ताऊ देवीलाल स्टेडियम में समारोह का आयोजन किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह, स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह तथा उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला शरीक होंगे। समारोह की तैयारी शुरू कर दी गई है। पहले 11 जुलाई को विधिवत शुभारंभ होना था।

    बता दें कि गुरुग्राम-सोहना हाईवे पर सुभाष चौक और जेल रोड के नजदीक (गुरुग्राम से सोहना की तरफ जाने पर) एंट्री के साथ ही एग्जिट की भी सुविधा होगी। एग्जिट की सुविधा एंट्री से कुछ ही दूरी पर उपलब्ध कराई जाएगी। बनाने के कार्य शुक्रवार से शुरू कर दिए जाएंगे।

    शनिवार तक एग्जिट की सुविधा का लाभ लोग उठा सकेंगे। शहर के लोगों की परेशानी को देखते हुए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) के परियोजना निदेशक पीके कौशिक ने बृहस्पतिवार दोपहर दोनों जगह एक्जिट बनाने का आदेश हाईवे निर्माण कंपनी को जारी कर दिया।

    लोगों की परेशानी को देखते हुए विधिवत शुभारंभ से पहले ही एनएचएआइ ने 11 जुलाई से हाईवे के पहले हिस्से (राजीव चौक से बादशाहपुर तक) को भी चालू कर दिया। दूसरा हिस्सा (बादशाहपुर के आगे से लेकर सोहना तक) तीन महीने पहले से ही चालू है।

    प्रोजेक्ट के मुताबिक टोल प्लाजा से पहले कहीं भी मुख्य मार्ग पर जाने के लिए एंट्री और निकलने के लिए एग्जिट की सुविधा देने का प्रविधान नहीं था। स्थानीय लोगों की मांग पर पहले सुभाष चौक और जेल रोड के नजदीक एंट्री की सुविधा दी गई। अब दोनों जगह एक्जिट की सुविधा भी उपलब्धि होगी। एनएचएआइ के परियोजना निदेशक पीके कौशिक का कहना है कि स्थानीय लोगों की परेशानी को देखते हुए निर्णय लिया गया है।

    बृहस्पतिवार दिन भर लोगों से जूझते रहे पुलिसकर्मी

    फिलहाल राजीव चौक से सोहना की तरफ जाने पर टोल प्लाजा से पहले तक कहीं भी एग्जिट की सुविधा नहीं है। इस बात से अंजान जो लोग हाईवे के मुख्य मार्ग पर चले जाते हैं वे आगे जाकर एंट्री से ही एग्जिट होने का प्रयास करते हैं। इससे मुख्य मार्ग पर बार-बार जाम लग रहा है।

    इससे बृहस्पतिवार को भी पूरे दिन पुलिसकर्मी परेशान रहे। यही नहीं परेशान लोग पुलिसकर्मी से बहस करते दिखाई दिए। एग्जिट की सुविधा न होने से परेशान हुए बादशाहपुर निवासी राजेश और मयंक ने बताया कि उन्हें लगा कि आगे एग्जिट की सुविधा होगी।

    सुभाष चौक के नजदीक पहुंचने के बाद पता चला कि घामडोज में टोल प्लाजा से पहले एग्जिट की सुविधा है ही नहीं। जितनी जल्द हो सुभाष चौक और जेल रोड के नजदीक एग्जिट की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। तभी जाकर हाईवे के मुख्य मार्ग का लाभ स्थानीय लोग उठा सकेंगे।