Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम सोहना एलिवेटेड रोड का वही हिस्सा फिर धंसा, जिसकी मरम्मत में लगे थे 3 महीने; लापरवाही का जिम्मेदार कौन?

    Updated: Wed, 03 Jul 2024 07:42 AM (IST)

    गुरुग्राम-सोहना एलिवेटेड रोड का एक हिस्सा 8 महीने के भीतर फिर से धंसने के कारण मंगलवार दोपहर को छात्रों को ले जा रही एक बस का पहिया 8 मीटर के गड्ढे मे ...और पढ़ें

    Hero Image
    जीएमडीए की मेन पाइपलाइन टूटने से सड़क धंसी, बड़ा हादसा टला (फोटो- जागरण)

    संवाद सहयोगी, बादशाहपुर। गुरुग्राम सोहना एलिवेटेड रोड पर सुभाष चौक के पास जीएमडीए की मेन पाइपलाइन टूटने से करीब 2000 करोड़ रुपये की लागत से बनी रोड धंस गई। हाईवे धंसने से एक स्कूल बस इसमें फंस गई। गनीमत रही कि बस में उस समय बच्चे मौजूद नहीं थे। इससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जाता है कि यदुवंशी स्कूल की बस बच्चों को छोड़कर वापस स्कूल जा रही थी। घटना की सूचना मिलते ही रोड का निर्माण करने वाली ओरिएंटल इन्फ्रास्ट्रक्चरल कंपनी और जीएमडीए के अधिकारी मौके पर पहुंचे। सड़क को आधा बंद कर दिया गया है।

    11 किलोमीटर तक बना है सोहना एलिवेटेड रोड

    इस सीवर लाइन का चैंबर करीब छह महीने पहले भी धंसने से रोड में बड़ा गड्ढा हो गया था। जीएमडीए और एनएचएआइ के अधिकारी एक-दूसरे पर दोषारोपण कर रहे हैं। सुभाष चौक से बादशाहपुर के पार तक करीब 11 किलोमीटर तक सोहना एलिवेटेड रोड बना हुआ है।

    सीवर लाइन के ऊपर ही कर दिया रोड का निर्माण

    सुभाष चौक के पास एलिवेटेड रोड के शुरू होने के प्वाइंट पर ही जीएमडीए की सीवर लाइन टूटने से मंगलवार दोपहर रोड पर बड़ा गड्ढा हो गया। उस समय यदुवंशी स्कूल की बस बच्चों को छोड़कर वापस जा रही थी।

    उस बस के टायर रोड के बैठने से उसमें धंस गए। ओरिएंटल इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि रोड के नीचे से जीएमडीए की मेन सीवर लाइन जा रही है।

    इस सीवर लाइन का पाइप टूटने से रोड धंसा है। वहीं जीएमडीए के अधिकारियों का कहना है कि रोड का निर्माण करते समय इस मेन सीवर लाइन को शिफ्ट करने के लिए एनएचएआइ को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की तरफ से प्रस्ताव भेजा गया था। एनएचएआइ ने इस प्रस्ताव को नहीं माना। सीवर लाइन के ऊपर ही रोड का निर्माण कर दिया गया। अब इस सीवर लाइन को शिफ्ट करना नामुमकिन है।

    छह महीने पहले टूटा था इसी सिविल लाइन का चैंबर

    दिसंबर 2023 में यहीं पास में ही जीएमडीए की मेन सीवर लाइन का चेंबर टूट गया था। इसकी वजह से करीब तीन मीटर चौड़ाई में रोड धंस गया था। करीब तीन महीने तक चेंबर की मरम्मत करने के बाद रोड का यह हिस्सा चालू किया गया था।