Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस की पहल, गुरुग्राम में जल्द शुरू होगी ये खास सुविधा

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 02:29 PM (IST)

    गुरुग्राम पुलिस महिलाओं की सुरक्षा के लिए दो प्री-पेड ऑटो बूथ शुरू करेगी जहां पंजीकृत ऑटो केवल महिलाओं को छोड़ेंगे। महिला संगठनों की मांग पर यह कदम उठाया गया है क्योंकि नौकरीपेशा महिलाओं को शाम और रात में परिवहन की समस्या होती है। पहले चरण में मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन और इफको चौक के पास बूथ बनेंगे। पुलिस ऑटो यूनियन से मिलकर योजना बना रही है।

    Hero Image
    गुरुग्राम में दो जगहों पर प्री-पेड ऑटो बूथ शुरू किए जाएंगे। जागरण

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम में महिलाओं की सुरक्षा के लिए गुरुग्राम पुलिस एक और पहल करने जा रही है। इसके तहत शहर में दो जगहों पर प्री-पेड ऑटो बूथ शुरू किए जाएंगे। इन बूथों से संबद्ध होने वाले ऑटो सिर्फ महिलाओं को उनके गंतव्य स्थान तक छोड़ेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया गया कि इन बूथों पर 25 से 30 की संख्या में ऑटो चालकों को पंजीकरण किया जाएगा। पायलट प्रोजेक्ट के तहत इन बूथों की शुरुआत अगले महीने के शुरुआती 15 दिनों में हो सकती है।

    शहर के कुछ महिला संगठनों की तरफ से बीते दिनों नौकरीपेशा महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गुरुग्राम पुलिस से इसके लिए पहल करने की बात कही गई थी। कहा गया था कि गुरुग्राम में कई मल्टीनेशनल कंपनियां हैं, जहां हजारों की संख्या में महिलाएं दूसरे शहरों से और दूर-दराज के इलाकों से प्रतिदिन काम करने के लिए आती हैं।

    वहीं, शाम और रात के समय इन्हें सार्वजनिक परिवहन सुविधा न मिलने से परेशानी होती है। इसको लेकर महिलाओं के मन में भी भय बना रहता है। चौक-चौराहों पर भी मनचले परेशान करते हैं। हालांकि, मनचलों को पकड़ने के लिए गुरुग्राम महिला पुलिस सादी वर्दी में तैनात रहती है।

    पिछले एक साल में 300 से ज्यादा ऐसे लोगों को पकड़ा भी गया है। ऐसे में महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए गुरुग्राम पुलिस ने उन्हें परिवहन सुविधा देने के लिए प्री-पेड ऑटो बूथ शुरू करने की कवायद की है।

    पहले चरण में दो ऑटो बूथ मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन और इफको चौक के पास शुरू करने की योजना है। इसके बाद तीन और अन्य जगहों पर ऑटो बूथ बनाए जाएंगे। इन दोनों जगहों पर गुरुग्राम की बड़ी कंपनियां हैं और बड़ी संख्या में महिलाएं यहां से प्रतिदिन आवागमन करती हैं। इसके देखते हुए इन दोनों जगहों का चयन पहले चरण में किया गया है।

    निजी एजेंसी चलाएगी बूथ, इसी सप्ताह ऑटो यूनियन से बैठक करेगी पुलिस

    यातायात पुलिस इसकी योजना बना रही है। ऑटो बूथ संचालन की जिम्मेदारी निजी एजेंसी को सौंपी जाएगी। हालांकि, यहां हर समय पुलिस भी तैनात रहेगी। बूथ से ऑटो जोड़ने के लिए यातायात पुलिस की टीम एक दो दिनों में ऑटो यूनियन से बैठक कर आगे की कार्रवाई करेगी।

    बूथ से जुड़ने वाले ऑटो चालकों का नाम, संपर्क नंबर और वाहन नंबर सहित मुख्य विवरण पंजीकृत करने और जमा करने के लिए कहा जाएगा। यह जानकारी आनलाइन संग्रहीत की जाएगी और किसी घटना की स्थिति में कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराई जाएगी।

    महिलाओं की सुरक्षा गुड़गांव पुलिस के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है। महिलाओं की मांग पर यातायात पुलिस जल्द ही पायलेट प्रोजेक्ट के तहत दो जगहों पर प्री-पेड ऑटो बूथ शुरू करेगी। इसके बाद और भी बूथ शुरू किए जाएंगे। गतिविधियों पर नजर रखने हर समय यहां पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। - डॉ. राजेश मोहन, डीसीपी ट्रैफिक