Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम के इस इलाके में बुलडोजर चलाने की तैयारी, निगम आयुक्त ने नोटिस के बाद सीधे कार्रवाई करने को कहा

    Updated: Mon, 24 Mar 2025 04:38 PM (IST)

    गुरुग्राम के सदर बाजार को आधुनिक रूप देने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए सबसे पहले बाजार और आसपास के क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया जाएगा और सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाया जाएगा। स्ट्रीट फॉर पीपल प्रोजेक्ट के तहत बाजार के मुख्य रास्ते को वाहनों से मुक्त करने सुंदरीकरण सफाई बैठने की व्यवस्था और पार्किंग की व्यवस्था जैसे कार्य किए जाएंगे।

    Hero Image
    सदर बाजार को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए हुई बैठक।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। शहर के सबसे पुराने सदर बाजार को आधुनिक बाजार बनाने के लिए काम शुरू किया जाएगा। इसके लिए सबसे पहले बाजार और आसपास के क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया जाएगा और सफाई व्यवस्था को बेहतर किया जाएगा। सोमवार को शहर में अतिक्रमण को लेकर अतिरिक्त निगमायुक्त महावीर प्रसाद ने अधिकारियों के साथ बैठक की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैठक में स्ट्रीट फार पीपल प्रोजेक्ट पर चर्चा के दौरान राहगिरी फाउंडेशन के सदस्यों ने बताया कि पूर्व में इस प्रोजेक्ट के तहत सदर बाजार का चयन करके ट्रायल रन प्रक्रिया की जा चुकी है। इसके तहत बाजार के मुख्य रास्ते को वाहनों से मुक्त करने, सुंदरीकरण, सफाई, लोगों के बैठने की व्यवस्था तथा वाहनों की पार्किंग व्यवस्था आदि कार्य किए गए थे। अब इस प्रोजेक्ट को फिर से किया जाना है, ताकि सदर बाजार को बेहतर रूप दिया जा सके।

    पार्किंग स्थलों को अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश

    अतिरिक्त निगमायुक्त ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि हर 15 दिन में इस मामले पर समीक्षा बैठक की जाएगी। अगली समीक्षा बैठक से पूर्व अधिकारी सदर बाजार के आसपास के क्षेत्रों में पार्किंग स्थलों को अतिक्रमण मुक्त करने के साथ ही सफाई तथा शौचालयों की व्यवस्था को दुरुस्त कर लें। इसके साथ ही बाजार में स्ट्रीट लाइट व सड़क निर्माण संबंधी कार्य भी शुरू कराने की दिशा में कार्रवाई करें।

    अवैध कब्जों और निर्माण पर होगी कार्रवाई

    नगर निगम गुरुग्राम के अतिरिक्त आयुक्त महावीर प्रसाद ने कहा कि निगम क्षेत्र में अवैध कब्जों, अवैध निर्माणों तथा अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इसके तहत जिला नोडल अधिकारी डीटीपी आरएस बाठ अभियान का नेतृत्व करेंगे। उनके साथ नगर निगम की एन्फोर्समेंट टीमें शामिल रहेंगी।

    बैठक में एसीपी सुशीला, संयुक्त आयुक्त डा. जयवीर यादव, डीटीपी आरएस बाठ, सीएमओ डा. आशीष सिंगला, कार्यकारी अभियंता अजय पंघाल, सहायक अभियंता दलीप सिंह यादव, स्ट्रीट फार पीपल प्रोजेक्ट के नोडल अधिकारी मोहित शर्मा सहित राहगिरी फाउंडेशन के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

    नाेटिस के बाद सीधे कार्रवाई करें

    अतिरिक्त निगमायुक्त ने सहायक अभियंता (एन्फोर्समेंट) को निर्देश दिए कि वे समाधान शिविर में अवैध कब्जों, अवैध निर्माणों तथा अतिक्रमण से संबंधित आने वाली शिकायतों को सूचीबद्ध करें तथा प्रथम चरण में उन शिकायतों को लें, जिनके बारे में सभी प्रकार के नोटिस जारी करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इन मामलों में पहले कार्रवाई सुनिश्चित करें।

    यह भी पढ़ेंः गुरुग्राम में टैक्सी ड्राइवर ने गली में कुत्ते को कुचला, तड़प-तड़प कर तोड़ा दम; VIDEO में दिखी हैवानियत