Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामलीला में अंगद-रावण के अभिनय में आमने-सामने होंगे पिता-पुत्र, गुरुग्राम में इस बार रामलीला में क्या होगा खास?

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 09:54 AM (IST)

    श्री सनातन धर्म सभा गीता भवन इस साल 78वीं रामलीला का आयोजन कर रहा है। इस रामलीला में एक अनोखी प्रस्तुति होगी जिसमें पिता और पुत्र अश्विनी कुमार और तनुष कुमार रावण और अंगद की भूमिका में एक साथ अभिनय करेंगे। पिछले 40 वर्षों से रामलीला से जुड़े अश्विनी रावण बनेंगे जबकि तनुष अंगद का किरदार निभाएंगे।

    Hero Image
    गीता भवन में आयोजित की जाने वाली रामलीला की रिहर्सल करता तनुष कुमार, अंगद का पात्र निभाएंगे।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। श्री सनातन धर्म सभा द्वारा गीता भवन में आयोजित की जाने वाली रामलीला इस साल 78वीं रामलीला होगी। इसे भव्यता देने के लिए जहां रामलीला कमेटी तमाम तैयारियों में जुटी है, वहीं कलाकार भी रिहर्सल में जुटे हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवावस्था में इसी रामलीला में अभिनय करने वाले श्री सनातन धर्म सभा के चेयरमैन व रामलीला के मुख्य निर्देशक सुरेंद्र खुल्लर और सभा के प्रधान यूबी ग्रोवर का विशेष सहयोग और मार्गदर्शन पूरी टीम को मिल रहा है।

    इस बार रामलीला की एक प्रस्तुति खास होगी। रामलीला में 15 साल के तनुष कुमार अंगद का पात्र निभाते हुए अभिनय करेंगे, वहीं उनके पिता अश्विनी कुमार रावण की भूमिका में नजर आएंगे। दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले तनुष अभिनय में गहरी रुचि रखते हैं।

    वे अपने विद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर कुरुक्षेत्र में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके हैं। इस वर्ष वे अंगद के साथ-साथ शत्रुघ्न की भूमिका में भी नजर आएंगे। लगातार दूसरे साल वे इन दोनों पात्रों का अभिनय करेंगे।

    इससे पहले वे बालरूप राम गुरुकुल शिक्षा सहित कई अन्य पात्रों में भी अपनी अभिनय क्षमता का प्रदर्शन कर चुके हैं। तनुष के पिता अश्विनी कुमार पिछले 40 वर्षों से इस रामलीला मंचन से जुड़े हुए हैं। पिछले 16 वर्षों से वे रावण की भूमिका को प्रभावशाली ढंग से निभा रहे हैं।

    इससे पूर्व वे कई वर्षों तक हनुमान की भूमिका भी निभा चुके हैं। रामलीला को भव्य बनाने में चेयरमैन सुरेंद्र खुल्लर, प्रधान उदयभान ग्रोवर के अलावा डायरेक्टर तरुण चावला सहित सभी सदस्य एवं कलाकार दिन-रात मेहनत कर रहे हैं।

    रामलीला के गौरव शर्मा (मोनू) के मुताबिक सभी कलाकार देर रात तक अपने अपने अभिनय की बारीकी से रिहर्सल कर रहे हैं। उम्दा प्रतिभा के ये कलाकार रामलीला में दर्शकों का दिल जीतेंगे।