इस हाईटेक शहर का हाल तो देखिए... कई इलाके बने तालाब, बारिश से फिर खुली प्रशासन की पोल
गुरुग्राम में सोमवार को हुई बारिश ने प्रशासन के दावों की पोल खोल दी। शहर के कई इलाकों में भारी जलभराव हुआ जिससे यातायात प्रभावित रहा। गोल्फ कोर्स रोड और दिल्ली-जयपुर हाईवे पर जलभराव से वाहन रेंगते रहे। नरसिंहपुर में कलवर्ट की सफाई का काम अधूरा होने से स्थिति और भी खराब हो गई। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में राहत मिलने की उम्मीद जताई है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम शहर में सोमवार सुबह सुहाने मौसम और दोपहर में उमस के बाद शाम को लगभग छह बजे अचानक तेज वर्षा शुरू हो गई। लगभग एक घंटे तक तेज वर्षा हुई।
इसके बाद रिमझिम वर्षा का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। वर्षा ने एक बार फिर प्रशासन के दावों की पोल खोल दी। गोल्फ कोर्स रोड के साथ ही दिल्ली-जयपुर हाईवे पर जगह-जगह जलभराव हो गया। नरसिंहपुर के नजदीक सर्विस लेन फिर डूब गई। ओल्ड दिल्ली रोड से लेकर सदर बाजार में भी भारी जलभराव हो गया।
वहीं, गोल्फ कोर्स रोड, सोहना रोड, दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे, ओल्ड दिल्ली रोड सहित अधिकतर इलाकों की सड़कों पर वाहन रेंगते रहे। प्रशासन का दावा था कि इस बार पूरी तैयारी की गई है लेकिन हर बार वर्षा के बाद जलभराव हो रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को न्यूनतम तापमान 27.9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में नमी का स्तर अधिक रहने से दोपहर में उमस महसूस की गई। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आगामी दिनों में राहत मिल सकती है।
विभाग ने छह, सात और आठ अगस्त को अच्छी वर्षा का अनुमान जताया है। इसके बाद दस अगस्त तक रुक-रुक कर बूंदाबांदी की संभावना बनी रहेगी। इससे तापमान में गिरावट आ सकती है और मौसम में ठंडक बढ़ सकती है।
कलवर्ट की सफाई के नाम पर खोद दिया गड्ढा
दिल्ली-जयपुर हाईवे की सर्विस लेन पर जलभराव के हाटस्पाट नरसिंहपुर में कलवर्ट की सफाई के नाम पर एक बड़ा गड्ढा करके छोड़ दिया गया है। काम लगभग एक महीने से बंद पड़ा है और कोई समाधान भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने नहीं किया है। हाईवे की सर्विस लेन पूरी तरह बंद पड़ी है।
नरसिंहपुर में सर्विस लेन बंद होने के कारण दिल्ली-जयपुर हाईवे पर वाहनों का दबाव बढ़ गया है। जिन नौकरीपेशा लोगों और ग्रामीणों को हीरो होंडा चौक, खेड़कीदौला तथा नरसिंहपुर से इस सर्विस लेन पर जाना होता है, एक लंबा चक्कर हाईवे का काटकर अपने गंतव्य तक पहुंच पा रहे हैं।
वर्षा में बह गए सरकारी दावे
वर्षा ने नगर निगम और जीएमडीए की जल निकासी व्यवस्था की पूरी तरह से पोल खोल दी है। मानसून से पहले नालों की सफाई के बड़े-बड़े दावे किए गए थे, लेकिन सच्चाई सामने आते ही सभी दावे कागजी साबित हुए। वर्षा के बाद शहर के अधिकांश इलाकों में नाले ओवरफ्लो हो जाते हैं।
नई ड्रेन से भी नहीं मिली राहत
नरसिंहपुर में 750 मीटर लंबी नई ड्रेन बनने के बाद भी जलभराव से राहत नहीं मिली है। वर्षा के बाद हाईवे के दोनों तरफ सर्विस लेन पानी में डूब गई। एनएचएआइ के अधिकारियों की लापरवाही के कारण हाईवे के कलवर्ट की सफाई का कार्य अधर में है और गाद सड़क पर होने के कारण रास्ता बंद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।