Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली-जयपुर हाईवे पर लगा 20 किलोमीटर लंबा महाजाम, गुरुग्राम में 116 एमएम बारिश से हाहाकार

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 12:10 AM (IST)

    गुरुग्राम में लगातार तीन घंटे की बारिश से दिल्ली-जयपुर हाईवे पर 20 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है। मानेसर रामपुर नोरंगपुर और नरसिंहपुर के जलमग्न होने से यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इफको चौक फ्लाईओवर पर सिरहोल बॉर्डर से मानेसर तक भयंकर जाम है। वजीराबाद इलाके में सबसे अधिक 85 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जिससे कई क्षेत्रों में जलभराव हो गया।

    Hero Image
    सोमवार को बारिश के बाद गुरुग्राम जाम से ऐसे हालत बन गए। जागरण

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम में सोमवार शाम भारी वर्षा के बाद एक बार फिर दिल्ली-जयपुर हाईवे पर महाजाम जैसे हालात बन गए। दिल्ली सीमा के पास सिरहौल टोल प्लाजा से लेकर खेड़कीदौला टोल प्लाजा तक 20 किलोमीटर में वाहनों के पहिए कई घंटों के लिए थम गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नरसिंहपुर के पास दिल्ली-जयपुर हाईवे मेन लाइन और सर्विस लेन पूरी तरह डूब जाने से वाहन चालक घंटों तक परेशान होते रहे। खबर लिखे जाने तक हाईवे पर दोनों तरफ भीषण जाम की स्थिति बनी हुई थी।

    गुरुग्राम में सोमवार दोपहर तीन बजे अचानक मौसम बदल गया। घने काले बादलों के साथ आई मूसलधार वर्षा चार घंटे तक लगातार होती रही। इसके बाद देर रात तक रुक-रुक वर्षा जारी रही। रात आठ बजे तक गुरुग्राम में 100 एमएम से ज्यादा वर्षा रिकार्ड की गई।

    तेज वर्षा में जहां दिल्ली-जयपुर हाईवे पर भीषण जाम लग गया तो शहर के अंदरूनी इलाकों में भी हालात बिगड़ गए। खेड़कीदौला टोल प्लाजा से सिरहौल बार्डर तक लगभग 18 किलोमीटर से ज्यादा लंबा ट्रैफिक जाम दोनों तरफ की लेन में लग गया।

    लोग देर रात तक भीषण जाम में फंसे रहे। हर बार की तरह इस बार भी दिल्ली-जयपुर हाईवे पर खांडसा और नरसिंहपुर के समीप जलभराव हो गया। दोनों तरफ की सर्विस लेन डूब जाने से उस पर वाहनों का आवागमन थम गया।

    पानी में बंद होने से कार, बाइक समेत 25 से ज्यादा वाहन खराब हो गए। ट्रैफिक पुलिस ने क्रेन की मदद से उन्हें सड़क किनारे हटाया। शाम को आफिस से छुट्टी होने के बाद घर जाने के लिए लोग जब हाईवे पर आए कई घंटों तक फंसे रह गए। सम विभाग ने सात सितंबर तक बीच-बीच में वर्षा होने की संभावना

    उधर, नोएडा में भी जाम के हालात बद से बदतर हो गए। शाम को ऑफिस से घर जाने के दौरान नोएडा सेक्टर 16ए के पास ग्रेटर नोएडा जाने वाले मार्ग पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया।

    डीसी ने लिया यातायात व्यवस्था और जलभराव का जायजा

    गुरुग्राम में हुई भारी वर्षा के बीच जिला उपायुक्त अजय कुमार ने सोमवार रात राष्ट्रीय राजमार्ग-48 (दिल्ली-गुरुग्राम-जयपुर मार्ग) तथा सोहना रोड पर जलभराव की स्थिति और यातायात व्यवस्था का मौके पर जाकर निरीक्षण किया।

    इस दौरान उनके साथ पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने हाईवे पर ट्रैफिक को सुचारू रखने तथा जलभराव को जल्द से जल्द निकासी कराने के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए।

    उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि राहत एवं बचाव कार्य में कोई कोताही न बरती जाए और लोगों की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।

    यह भी पढ़ें- 85 एमएम बारिश से डूबीं गुरुग्राम की सड़कें, जगह-जगह लगे ट्रैफिक जाम से आफत

    comedy show banner