Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    85 एमएम बारिश से डूबीं गुरुग्राम की सड़कें, जगह-जगह लगे ट्रैफिक जाम से आफत

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 06:44 PM (IST)

    गुरुग्राम में दोपहर की तेज बारिश से शहर की रफ़्तार थम गई। वजीराबाद तहसील में सबसे ज्यादा 85 मिमी बारिश दर्ज की गई जबकि गुरुग्राम तहसील क्षेत्र में 67 मिमी वर्षा हुई। लगातार वर्षा से कई इलाकों में जलभराव हो गया जिससे दिल्ली-जयपुर हाईवे पर लंबा जाम लग गया। शहर की प्रमुख सड़कों पर भी पानी भर गया जिससे लोगों को परेशानी हुई।

    Hero Image
    संगुरुग्राम में भारी बारिश के बाद सड़कों पर पानी भरने से लगा भीषाण जाम। संजय गुलाटी

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। शहर में दोपहर में हुई तेज वर्षा ने गुरुग्राम शहर की रफ्तार थाम दी। ज़िले की विभिन्न तहसीलों और उपतहसीलों में अलग-अलग मात्रा में वर्षा दर्ज की गई।

    जिसमें सबसे अधिक 85 मिमी बारिश वजीराबाद क्षेत्र में दर्ज की गई। लगातार हुई वर्षा से कई क्षेत्रों में जलभराव हो गया।

    दिल्ली-जयपुर हाईवे पर लंबा जाम लग गया, वहीं नरसिंहपुर के पास सर्विस लेन पूरी तरह पानी में डूब गई। इसके कारण हाईवे पर वाहन रेंगते रहे।

    शहर की प्रमुख सड़कों शीतला माता रोड, सुभाष चौक और पुराने शहर के बाजारों में भी जलभराव की समस्या बनी रही।

    कहां कितनी हुई बारिश 

    • गुरुग्राम तहसील : 67
    • कादीपुर उपतहसील : 80
    • हरसरू उपतहसील : 80
    • वज़ीराबाद तहसील : 85
    • बदशाहपुर उपतहसील : 25
    • सोहना तहसील : 23
    • मानेसर तहसील : 22
    • पटौदी तहसील : 13
    • फरुखनगर तहसील : 10

    (नोट: बारिश मिलीमीटर में) 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- गुरुग्राम में जलभराव से हैं परेशान तो टोल फ्री नंबर पर करें शिकायत, जीएमडीए ने वॉट्सएप नंबर भी किया जारी