Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम के इस इलाके में एक नहीं बल्कि पांच बार धंसी सड़क, 10 से 15 फीट हुआ गहरा गड्ढा

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 11:44 AM (IST)

    गुरुग्राम में लगातार वर्षा के कारण जलभराव और सड़कों के धंसने की समस्या बढ़ गई है। बसई रोड पर रवि नगर में पांचवीं बार सड़क धंसने से बड़ा गड्ढा हो गया है जिसकी अभी तक भरपाई नहीं हो पाई है। आज सुबह हीरो शोरूम के पास भी सड़क धंस गई जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। गड्ढे के नीचे सीवर लाइन लीक होने के कारण यह घटना हुई।

    Hero Image
    गुरुग्राम के बसई रोड की मुख्य सड़क धंसने से हुआ बड़ा गड्डा।

    संजय गुलाटी, गुरुग्राम। गुरुग्राम में वर्षा में दौर जारी हैं शहर के तमाम इलाकों में जलभराव और सड़क धंसने की समस्या चरम पर है। वर्षा की वजह से जर्जर सड़के और खस्ताहाल हो गई हैं। रवि नगर स्थित बसई रोड पर एक बार नही बल्कि पांचवीं बार सड़क धंसने से बड़ा गड्ढा हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला प्रशासन अभी तक उस गड्ढे की भरपाई नहीं कर पाया है। लेकिन आज सुबह बसई रोड पर हीरो शोरूम के पास सड़क धंस गई। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

    सड़क पर करीब 10 से 15 फीट गहरा गड्ढा हो गया है। बताया जा रहा है कि इस गड्ढे के नीचे से सीवर लाइन की मुख्य लाइन जा रही है और उसके लीक होने की वजह से यह घटना सामने आई है। हालांकि, निवासियों ने किसी भी दुर्घटना को रोकने के लिए गड्ढे पर बैरिकेडिंग कर दी है।