Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurugram Rain: दिल्ली ही नहीं गुरुग्राम में भी झमाझम बरसे बादल, हाईवे से लेकर कॉलोनियों तक जलभराव

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 08:50 PM (IST)

    दिल्ली समेत एनसीआर में बुधवार रात अचानक मौसम बदलने से तेज वर्षा हुई। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर लंबा जाम लग गया जिससे ऑफिस से लौट रहे लोगों को परेशानी हुई। सुभाष चौक पर जलभराव के कारण वाहन चालकों को दिक्कत हुई कई वाहन पानी में बंद हो गए। पुराने गुरुग्राम में भी जलभराव की स्थिति रही। नगर निगम और जीएमडीए के मानसून की तैयारी के दावे फेल हो गए।

    Hero Image
    गुरुग्राम में झमाझम बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता ,गुरुग्राम। दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में शाम को अचानक मौसम बदलने के बाद जोरदार बारिश हुई। इसी कड़ी में गुरुग्राम में भी खूब वर्षा हुई। यह  क्षेत्र में बुधवार रात मौसम अचानक बदल गया। रात को 7:45 बजे तेज वर्षा शुरू हो गई। झमाझम वर्षा के चलते दिल्ली-जयपुर हाईवे पर लंबा जाम लग गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खास तौर पर आफिस से घर लौट रहे लोगों को सबसे ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ा। तेज वर्षा के दौरान हाईवे पर गाड़ियों की रफ्तार थम गई और ट्रैफिक रेंगता रहा।

    राजीव चौक, हीरो होंडा चौक और सुभाष चौक जैसे मुख्य जंक्शनों पर वाहन रुक-रुककर चलने लगे। सुभाष चौक पर तो लगभग ढाई फीट तक पानी भर गया, जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई।

    दोपहिया वाहन तो कई जगहों पर पानी में बंद हो गए। कई लोग अपनी बाइक को धक्का देते हुए जलभराव से बाहर निकालते नजर आए। आवतो, टैक्सी और निजी वाहनों की कतारें कई किलोमीटर तक देखी गईं।

    जनजीवन हुआ प्रभावित, वर्षा ने खोली इंतजामों की पोल

    वर्षा के बाद नया गुरुग्राम ही नहीं, पुराना गुरुग्राम भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ। ओल्ड रेलवे रोड, न्यू रेलवे रोड, दिल्ली रोड और इससे सटे रिहायशी इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई।

    राजीव चौक के पास पार्किंग के सामने वाली सड़क, सुभाष चौक, हीरो होंडा चौक, शीतला माता रोड, सदर बाजार, बस अड्डा रोड और आस-पास की कॉलोनियों में सड़कों पर पानी भर गया।

    वजीराबाद, कादीपुर और बादशाहपुर जैसे इलाकों में मध्यम वर्षा दर्ज की गई, जिससे वहां भी जलभराव की स्थिति बनी। नगर निगम और जीएमडीए ने मानसून की तैयारी के दावे किए थे लेकिन सब इंतजाम फेल हो गए।

    मंगलवार रात को भी हुई थी वर्षा

    मंगलवार रात को गुरुग्राम तहसील में 13 एमएम वर्षा हुई थी, जबकि बादशाहपुर में 11 एमएम, वजीराबाद में 10 एमएम, और कादीपुर व हरसरू में 8-8 एमएम वर्षा रिकार्ड की गई।

    राहत के साथ बरसी आफत

    वर्षा से जहां एक ओर लोगों को पिछले कुछ दिनों से उमस और गर्मी से राहत मिली, वहीं दूसरी ओर तेज वर्षा ने शहर की व्यवस्थाओं की पोल खोल दी। नालों की सफाई न होने के कारण वर्षा का पानी सड़कों पर जमा हो गया और लोगों का चलना मुश्किल हो गया। पैदल चलने वालों को जलमग्न सड़कों से गुजरने में खासी मशक्कत करनी पड़ी।

    13 जुलाई तक बरसेंगे बादल

    मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को अधिकतम तापमान 34.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। विभाग ने 13 जुलाई तक क्षेत्र में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई है।

    यह भी पढ़ें- Weather Update: एनसीआर में तेज बारिश से बुरा हाल, दिल्ली-गुरुग्राम में लगा भीषण जाम; वीडियो और तस्वीरों में देखें हाल