Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Weather Update: एनसीआर में तेज बारिश से बुरा हाल, दिल्ली-गुरुग्राम में लगा भीषण जाम; देखें वीडियो और फोटो

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 09:46 PM (IST)

    दिल्ली और गुरुग्राम समेत पूरे एनसीआर में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सड़कों पर जलभराव से भीषण जाम लग गया है जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी बारिश की चेतावनी जारी की है। प्रशासन लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रहा है।

    Hero Image
    राजीव चौकी और प्रगति मैदान जाने वाले मार्ग पर लगी वाहनों की कतार।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश से बुरा हाल हो गया। सड़कों पर जगह-जगह पानी भर गया, जिससे जन जीवन पूरी तरह से अस्तव्यस्त हो गया।

    दिल्ली और गुरुग्राम की सड़कों पर पानी भर गया, जिससे मुख्य मार्गों के साथ ही हाईवे पर लंबे जाम की स्थिति बन गई।

    पीक आवर्स के दौरान वाहनों का दबाव भी अधिक रहता है, इसी वक्त बारिश की वजह से जाम लगने से लोगों को बेहद परेशानी पेश आई।

    सरकार देखिए दिल्ली का हाल। पानी भरा होने से सीलमपुर मेट्रो स्टेशन से निकलना हुआ दुश्वार। #WeatherUpdate pic.twitter.com/aw84xooMPa

    दिल्ली में तेज वर्षा की वजह से ऑफिस से घर लौटने वालों को परेशानी हुई। जो लोग सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें दिक्कत पेश आई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईटीओ इतनी तेज वर्षा हुई कि अंधेरा छा गया, इस दौरान लोगों को अपने वाहन की हेडलाइट जलाकर गुजरना पड़ा।

    झमाझम वर्षा के दौरान वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई, इसके चलते मोदी मिल फ्लाईओवर से आईआईटी जाने वाले मार्ग पर भीषण जाम लग गया।

    वर्षा के कारण मोदी मिल फ्लाईओवर के पास भीषण जलभराव हो गया। इस दौरान वाहनों का इसी पानी से होकर गुजरना पड़ा।

    दिल्ली में तेज वर्षा के दौरान लोगों को छतरी भी नहीं बचा सकी। ओखला फेज-तीन से जातीं युवतियां छतरी होने के बाद भी बारिश से बच नहीं सकीं।

    सीलमपुर में सर्विस रोड पर वर्षा का पानी भर गया। इस दौरान कोई घायल न हो जाए, ऐसे में बैरिकेड लगाकर रास्ता बंद करना पड़ा।