पुलिस की बकरी चोरों से मुठभेड़, गुरुग्राम के हरीनगर डूमा में एनकाउंटर दो पशुचोर घायल, तीन को दबोचा
गुरुग्राम के फरुखनगर में बकरी चोरों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस को सूचना मिली कि चोर पिकअप में बकरियां चुराकर भाग रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी की तो चोरों ने हमला कर दिया जिसके बाद पुलिस को जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी। मुठभेड़ में दो चोर घायल हो गए और तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ की खबरें तो आम बात हैं। हिस्ट्रीशीटरों और दूर्दांत अपराधियों के एनकाउंटर की वारदात भी होती ही रहती हैं। मगर बकरी चोरों को गिरफ्त में लेने के लिए भी पुलिस को गोली चलाने की नौबत आन पड़ी। यह कुछ अलग है। यह घटना है गुरुग्राम के फरुखनगर के गांव हरीनगर डूमा की। दरअसल, पशुचोरों के आतंक से पूरा क्षेत्र त्रस्त था। आये दिन किसी की भैंस या गाय चोरी होने की खबरों से पशुपालक नाराज थे। इससे उन्हें आर्थिक और मानसिक सुकून दोनों ही नुकसान होता था। रविवार को पौ फटते ही एक बार फिर पुलिस को चोरी की एक वारदात की सूचना मिली। बस, इस बार मामला दो बकरियों को चुराने का था।
पुलिस व चोरों के बीच मुठभेड़
इस संबंध में पुलिस से प्राप्त शुरुआती जानकारी के अनुसार, फरुखनगर के गांव हरीनगर डूमा में पुलिस व चोरों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस को सूचना मिली थी कि पिकअप में बकरी चोरी करके चोरों भाग रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस चौकन्ना हो गई। उन्होंने अपराधियों को पकड़ने की पूरी तैयारी कर ली। यूं भी पुलिस कई दिनों से क्षेत्र में भैंस चोरी होने की घटना से आजिज आ चुकी थी।
चोरों ने हमला कर दिया
सर्च अभियान में उन्हें सूचना के अनुसार ही मेल खाती गाड़ी दिख गई। उन्होंने चोरों को गाड़ी रोकने का इशारा किया। मगर चोरों के हौसले बुलंद थे। वे रुकने को तैयार नहीं हुए। अधिकारियों के अनुसार, इसके पहले की पुलिस मामले का शांति से निपटारा करती। चोरों ने हमला कर दिया।
फरुखनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया
अंत में कोई रास्ता न मिलने पर पुलिस को भी जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी। सुबह पांच बजे क्षेत्र में गोली की तड़तड़ाहट की आवाज होते ही आस-पास के क्षेत्रों में सनसनी दौड़ गई। पुलिस ने इस ऑपरेशन में तीन चोरों को धर दबोचा। गोली-बारी में दो चोरों को गोली जा लगी। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर कागजी कार्रवाई शुरू कर दी है। दोनों घायलों को फरुखनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।