Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nuh Violence: नूंह हिंसा के आरोपी की गुरुग्राम पुलिस के साथ मुठभेड़, पैर में लगी गोली; गिरफ्तार

    Nuh Violence नूंह हिंसा को लेकर पुलिस का धरपकड़ अभियान लगातार जारी है। 31 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद की ब्रजमंडल यात्रा पर भीड़ द्वारा हमला किए जाने के बाद नूंह में हुई सांप्रदायिक झड़पों के संबंध में अब तक 61 एफआईआर दर्ज की गई हैं और 286 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। ताजा मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

    By AgencyEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Thu, 24 Aug 2023 11:43 AM (IST)
    Hero Image
    Nuh Violence: नूंह हिंसा के आरोपी की गुरुग्राम पुलिस के साथ मुठभेड़, पैर में लगी गोली; गिरफ्तार

    गुरुग्राम, पीटीआई। गुरुग्राम पुलिस ने नूंह हिंसा के एक आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान फिरोजपुर नमक गांव निवासी ओसामा उर्फ पहलवान के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब तक 286 लोगों को किया गया गिरफ्तार

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि नूंह में सांप्रदायिक हिंसा में कथित रूप से शामिल एक व्यक्ति को पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।

    पुलिस के अनुसार, 31 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद की ब्रजमंडल यात्रा पर भीड़ द्वारा हमला किए जाने के बाद नूंह में हुई सांप्रदायिक झड़पों के संबंध में अब तक 61 एफआईआर दर्ज की गई हैं और 286 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

    हिंसा में हुई थी छह लोगों की मौत

    उल्लेखनीय है कि सांप्रदायिक झड़पों में दो होम गार्ड और एक मौलवी समेत छह लोगों की मौत हो गई। बुधवार देर रात नूंह पुलिस ने उजीना नहर नाले के पास संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद ओसामा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि बाइक सवार आरोपी के फिरोजपुर नमक से अली मेव गांव की ओर जाने की सूचना मिलने के बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया था।

    कार्रवाई के दौरान जब पुलिस ने ओसामा को रोकने की कोशिश की तो उसने उन पर गोलियां चला दीं। इस दौरान पुलिस जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लग गई। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि उसके कब्जे से एक देशी पिस्तौल, एक कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई।

    इस संबंध में नूंह पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ओसामा नलहड़ आगजनी में वांछित था। उसे इलाज के लिए नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।