Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युगांडा की युवती को टक्कर मारने वाला कार ड्राइवर गिरफ्तार, अर्धनग्न अवस्था में क्यों मिली? इसकी चल रही जांच

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 06:32 PM (IST)

    गुरुग्राम पुलिस ने युगांडा की युवती को टक्कर मारकर भागने वाले आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी राजस्थान का रहने वाला है। युवती का शव आइएमटी चौक मानेसर फ्लाईओवर के पास मिला था। सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि युवती नशे की हालत में थी और एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    युगांडा की युवती को कार से टक्कर मारकर भागने वाला आरोपी चालक गिरफ्तार।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। सात सितंबर की सुबह आईएमटी चौक मानेसर फ्लाइओवर के पास युगांडा की युवती को टक्कर मारकर भागने वाले आरोपी कार चालक को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसकी पहचान राजस्थान के झुंझुनूं के रहने वाले 47 वर्षीय देशराज के रूप में की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले रविवार सुबह आईएमटी चौक मानेसर फ्लाईओवर के पास अर्धनग्न लहूलुहान अवस्था में 23 वर्षीय युवती का शव पाया गया था। यह युगांडा के कंपाला शहर की रहने वाली थी। युवती वर्ष 2023 में भारत आई थी और दिल्ली के छतरपुर में एक सलून में हेयर स्टाइलिस्ट का काम कर रही थी।

    महिला की पहचान होने पर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव एंबेसी को सौंप दिया था और घटना की जांच कर रही थी। सीसीटीवी फुटेज में पता चला था कि युवती अर्धनग्न अवस्था में आईएमटी मानेसर चौक फ्लाईओवर के पास स्लिप रोड पर नशे की हालत में चल रही थी।

    उसके हाथ में शराब की बोतल भी थी। इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी थी। मामले की जांच करते हुए शुक्रवार को आरोपी कार चालक देशराज को मानेसर क्षेत्र से पकड़ लिया गया।

    आरोपी से पुलिस पूछताछ में पता चला कि यह कार चलाने का काम करता है और सात सितंबर को यह अपनी कार किया कारेंस से गुरुग्राम की तरफ से झुंझुनूं जा रहा था।

    समय सुबह करीब पांच बजे जब यह आइएमटी चौक के पास पहुंचा तो अचानक इसकी कार के सामने महिला आ गई और कार से टकरा गई। यह डर गया और वहां से अपनी कार में सवार होकर चला गया। पुलिस ने आरोपी के पास से कार भी जब्त की है।

    हालांकि, आरोपी की गिरफ्तारी से यह जरूर साफ हो गया है कि युवती की मौत सड़क दुर्घटना में हुई थी, लेकिन पुलिस अब भी इसकी जांच कर रही है कि युवती वहां कैसे पहुंची और अर्धनग्न हालत में क्यों थी। पुलिस प्रवक्ता एएसआई संदीप कुमार ने बताया कि मामले की जांच चल रही है।

    यह भी पढ़ें- गुरुग्राम में महिला ने छेड़छाड़ पर चलते ऑटो से लगाई छलांग, रैपिडो ड्राइवर ने 25 बार की कॉल; भेजे अश्लील मैसेज