Gurugram News: पत्नी के सामने युवक ने खुद को मारी गोली, फिर हुआ कुछ ऐसा कि उठा ले गई पुलिस
सेक्टर 53 थाना क्षेत्र के इंद्रा कॉलोनी में एक युवक ने अपनी पत्नी को झूठे केस में फंसाने की धमकी देते हुए अपने पैर में गोली मार ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद युवक के विरुद्ध केस दर्ज किया है। इंद्रा कालोनी निवासी रीना ने थाने में दर्ज कराई शिकायत में कहा कि उनकी शादी तावड़ू निवासी संदीप से 2013 में हुई थी।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। सेक्टर 53 थाना क्षेत्र के इंद्रा कॉलोनी में एक युवक ने अपनी पत्नी को झूठे केस में फंसाने की धमकी देते हुए अपने पैर में गोली मार ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद युवक के विरुद्ध केस दर्ज किया है।
इंद्रा कॉलोनी निवासी रीना ने थाने में दर्ज कराई शिकायत में कहा कि उनकी शादी तावड़ू निवासी संदीप से 2013 में हुई थी। वह अक्सर उनके साथ मारपीट करता था। इससे तंग आकर वह पांच महीने पहले अपने मायके इंद्रा कॉलोनी आ गई थीं। कई दिनों से संदीप रीना को फोन कर बेटी से मिलवाने और वापस घर आने की बात कह रहा था।
गुरुवार को संदीप ने फोन किया और कहा कि वह शनिवार को उनके घर आएगा और रीना व बेटी को मेला लेकर जाएगा। शनिवार शाम वह इंद्रा कॉलोनी पहुंच गया। यहां जब रीना उससे मिलने के लिए बाहर आई तो आरोपित ने रीना और उनके परिवार को फंसाने की धमकी दी और बैग में रखी पिस्तौल निकालकर अपने पैर में गोली मार ली।
यह भी पढ़ें: साइबर सिटी में पहुंचेंगे देश भर से 12 हजार अमृत कलश यात्री, दिल्ली बॉर्डर के पास रहेगी रुकने की व्यवस्था
जांच के बाद आरोपित पर मामला दर्ज
इसके बाद संदीप और रीना दोनों ने ही पुलिस को सूचना देकर बुला लिया। जांच के बाद पुलिस ने आरोपित संदीप के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। सेक्टर 53 थाना प्रभारी ने कहा कि फिलहाल मामला दर्ज कर घायल को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्वस्थ होने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।