Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurgram: द्वारका एक्सप्रेस-वे पर सफर के लिए करना होगा इंतजार, धीमी गति से चल रहा है निर्माण कार्य

    By Sanjay GulatiEdited By: Nitin Yadav
    Updated: Mon, 16 Oct 2023 11:14 AM (IST)

    द्वारका एक्सप्रेस-वे के गुरुग्राम भाग के चालू होने में अभी और समय लगेगा। गत वर्ष दिसंबर में ही इसे चालू करने की बात की गई थी। फिर इस साल मई तक चालू करने की बात की गई। अक्टूबर भी जाने वाला है लेकिन कब तक चालू होगा इसका कोई अंदाजा नहीं। कई जगह कार्य अधूरे हैं। बता दें कि खेड़कीदौला टोल प्लाजा के नजदीक से लेकर दिल्ली के महिपालपुर में शिवमूर्ति के सामने तक द्वारका एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जा रहा है।

    Hero Image
    Gurgram: द्वारका एक्सप्रेस-वे पर सफर के लिए करना होगा इंतजार

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। द्वारका एक्सप्रेस-वे के गुरुग्राम भाग के चालू होने में अभी और समय लगेगा। गत वर्ष दिसंबर में ही इसे चालू करने की बात की गई थी। फिर इस साल मई तक चालू करने की बात की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शुभारंभ कराने तक की चर्चा शुरू हो गई थी। अक्टूबर भी जाने वाला है, लेकिन कब तक चालू होगा इसका कोई अंदाजा नहीं। कई जगह कार्य अधूरे हैं। समय पर एक्सप्रेस-वे चालू न किए जाने से लाखों लोगों में भारी निराशा है।

    यह भी पढ़ें: सीमा पर आठ स्थानों पर लगाएं जाएंगे RDI उपकरण, रेडियोएक्टिव पदार्थों की पहचान कर तस्करी पर लगाई जाएगी रोक

    बता दें कि खेड़कीदौला टोल प्लाजा के नजदीक से लेकर दिल्ली के महिपालपुर में शिवमूर्ति के सामने तक द्वारका एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जा रहा है। पूरा प्रोजेक्ट ही इस साल के अंत तक पूरा होना था लेकिन दिल्ली भाग मार्च से पहले पूरा होने की उम्मीद नहीं।

    गुरुग्राम भाग में 113, 109, 106, 105, 103, 102 बजघेड़ा होते हुए न्यू पालम विहार, गांव दौलताबाद, धनवापुर, बसई, धनकोट चौक तक धीमी गति से चल रहा है निर्माण कार्य।

    यह भी पढ़ें: Explainer: शॉर्टकट के चक्कर में लोग गंवा रहे है अपनी जान, 8 महीने में ट्रेन से कटकर 466 की मौत

    comedy show banner