गुरुग्राम में नग्न अवस्था में मिली विदेशी महिला की लाश, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
गुरुग्राम के आइएमटी मानेसर चौक फ्लाईओवर के नीचे एक विदेशी महिला का नग्न शव मिला है। महिला का शरीर लहूलुहान था जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। महिला की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है लेकिन पुलिस आत्महत्या और हत्या दोनों कोणों से जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। आइएमटी मानेसर चौक फ्लाइओवर के नीचे रविवार सुबह एक विदेशी महिला का नग्न अवस्था में शव बरामद किया गया है। शव लहूलुहान स्थिति में था। हत्या की आशंका जताई जा रही है। आइएमटी मानेसर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक सुबह करीब आठ बजे कंट्रोल रूम में आइएमटी चौक फ्लाइओवर के नीचे शव पड़े होने की सूचना मिली थी। एफएसएल, फिंगरप्रिंट और पुलिस टीमें मौके पहुंची। महिला का शव पूरी तरह से नग्न अवस्था में था। शव के पास ही कपड़े पड़े हुए थे।
महिला की उम्र करीब 35 साल बताई जा रही है। अभी इसकी पहचान नहीं हो पाई है। सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटों के निशान हैं। आशंका है कि फ्लाइओवर से या तो महिला ने कूदकर आत्महत्या की या फिर किसी ने ऊपर से इसे फेंक दिया।
फिलहाल थाना पुलिस दोनों ही एंगल से जांच कर रही है। कपड़ों से किसी तरह के कोई कागजात बरामद नहीं हुए हैं, इससे अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
यह भी पढ़ें- गुरुग्राम में तीन दिन पहले किया जिसका अंतिम संस्कार, उसे सामने पाकर हक्का-बक्का रह गया परिवार
यह भी पढ़ें- ब्लैकमेलिंग से परेशान कपड़ा व्यापारी ने की आत्महत्या, जहर खाने से पहले खत में लिखे उकसाने वालों के नाम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।