Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्लैकमेलिंग से परेशान कपड़ा व्यापारी ने की आत्महत्या, जहर खाने से पहले खत में लिखे उकसाने वालों के नाम

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 05:03 PM (IST)

    गुरुग्राम के फरुखनगर में एक कपड़ा व्यापारी चेतन कुमार ने विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने एक सुसाइड नोट में हरीश नाई कपिल और अन्य पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। मृतक के साले राजेश कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उन्होंने आरोपियों पर पैसे लेने और जिंदगी बर्बाद करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    दो-तीन लोग व्यापारी को ब्लैकमेल कर पैसे ले रहे थे।

    मोनू यादव, गुरुग्राम। फरुखनगर में बस स्टैंड के पास रहने वाले एक कपड़ा व्यापारी ने शुक्रवार को विषाक्त पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने एक सुसाइड नोट भी लिखा था। परिवार के मुताबिक, दो-तीन लोग व्यापारी को ब्लैकमेल कर पैसे ले रहे थे। इसी से तंग आकर उन्होंने इस तरह का कदम उठा लिया। फिलहाल, फरुखनगर थाना पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाने में शिकायत दर्ज कराई

    मृतक की पहचान 35 वर्षीय चेतन कुमार के रूप में की गई है। परिवार ने बताया कि चेतन की बस स्टैंड के पास ही कपड़े की दुकान है। इस मामले में चेतन के साले रेवाड़ी के कोसली के रहने वाले राजेश कुमार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। 

    बोले- जिंदगी बर्बाद कर दी

    उन्होंने बताया कि विषाक्त पदार्थ निगलने के बाद परिवार के लोग जब चेतन को अस्पताल ले गए थे, तब उनकी हालत ठीक थी। उस समय वह भी वहां मौके पर थे। चेतन ने इलाज के दौरान बताया था कि हरीश नाई, कपिल व अन्य व्यक्तियों ने उनकी जिंदगी बर्बाद कर दी है।

    आज उन्होंने जो कदम उठाया है, इसमें इन सभी लोगों का हाथ है। हरीश नाई, कपिल व उनके साथियों ने कई बार पैसे लिए हैं। वह उन्हें पैसे दे-देकर थक चुके हैं। अब उनके पास आत्महत्या करने के सिवाय दूसरा कोई ऑप्शन नहीं है। 

    पुलिस करेगी जल्द पूछताछ

    उन्होंने एक सुसाइड नोट भी लिखा था। इसमें भी उन्होंने इसके बारे में जानकारी दी है। परिवारवालों ने बताया कि कुछ लोग उन्हें किसी बात को लेकर ब्लैकमेल कर रहे थे।

    हालांकि, उन्हें इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संतोष सिंह ने बताया कि फिलहाल केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

    जल्द ही जिनके नाम बताए गए हैं, उनके बारे में पता कर पूछताछ व आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- Hit and Run: गुरुग्राम में थार गाड़ी की टक्कर से तीन साल के बच्चे की मौत, स्थानीय लोगों में आक्रोश