Gurugram : हृदय आरोग्य केंद्र में आयुष्मान कार्डधारकों का नहीं हो रहा इलाज, प्रबंधन ने नोटिस देकर साधी चुप्पी
गुरुग्राम के नागरिक अस्पताल में आयुष्मान कार्ड धारकों को हृदय आरोग्य केंद्र में इलाज नहीं मिल पा रहा है क्योंकि 2023-24 की आयुष्मान योजना की बकाया राशि का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है। इससे आर्थिक रूप से कमजोर हृदय रोगियों को परेशानी हो रही है। अस्पताल प्रबंधन ने इस मामले में चुप्पी साध रखी है जबकि बीपीएल और अन्य सरकारी लाभार्थियों को निशुल्क इलाज मिल रहा है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। साइबर सिटी में आयुष्मान कार्ड धारकों की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। सेक्टर-10 स्थित नागरिक अस्पताल में संचालित हृदय आरोग्य केंद्र में 2023-24 का आयुष्मान योजना की बकाया राशि का भुगतान आश्वासन के बाद भी अटका हुआ है।
आयुष्मान योजना का नहीं मिल रहा लाभ
इस कारण करीब एक माह से आयुष्मान लाभार्थियों का उपचार बंद है। इन हालातों में इलाज की उम्मीद में यहां पहुंचने वाले आर्थिक रूप से कमजोर हृदय रोगियों को आयुष्मान योजना का लाभ नहीं मिल रहा है जबकि अस्पताल प्रबंधन नोटिस देने की खानापूर्ति करके पल्ला झाड़ रहा है। वहीं, बीपीएल समेत अन्य सरकारी लाभार्थियों को नि:शुल्क व रियायती दरों पर उपचार मिल रहा है।
रोजाना औसतन 100 मरीज पहुंच रहे
पिछले 7 वर्षों से केरल की निजी संस्था मेडिट्रिना अस्पताल की ओर से सरकारी अनुबंद्ध के तहत पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड में सेक्टर-10 स्थित नागरिक अस्पताल में हृदय आरोग्य केंद्र (मेडिट्रिना हार्ट सेंटर) चला रहा है। यहां हर महीने 50 से अधिक एंजियोप्लास्टी होती हैं, जबकि हर साल औसतन 24 हजार से अधिक रोगियों का उपचार होता है।
केंद्र प्रबंधन के मुताबिक, हृदय आरोग्य केंद्र की ओपीडी में रोजाना औसतन 100 मरीज पहुंचते हैं। ओपीडी कंसलटेंसी के लिए 116 रुपये चार्ज लिया जाता है। कैथ लैब में एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, छल्ला डालना, पेसमेकर आदि का उपचार सस्ती दरों होता है।
यह भी पढ़ें- Gurugram Health News: एक माह तक चलने वाला Anaemia उन्मूलन अभियान शुरू, ढाई लाख लोगों की होगी जांच
एंजियोप्लास्टी की दरें पीजीआई रोहतक की तुलना में 50 फीसदी कम
बीपीएल और गरीबों के लिए यह सुविधा नि:शुल्क दी जाती है। यहां अधिकांश रोगी आयुष्मान, बीपीएल और एससी/एसटी पैनल जैसी सरकारी योजनाओं के लाभार्थी हैं। इसके अलावा तमाम मरीज नगद भुगतान देकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। मेडिट्रिना हार्ट सेंटर की एंजियोप्लास्टी की दरें पीजीआई रोहतक की तुलना में 50 फीसदी कम हैं।
संस्था की सीईओ मंजू के मुताबिक, नागरिक अस्पताल, गुरुग्राम में संचालित हृदय आरोग्य केंद्र का करीब तीन करोड़ रुपये बकाया हैं। इसमें दो करोड़ रुपये आयुष्मान योजना के अलावा बीपीएल समेत अन्य योजनाओं का भुगतान शामिल है।
शासन से बजट आने का हो रहा इंतज़ार
हृदय आरोग्य केंद्र का संचालन करने वाली निजी संस्था से आयुष्मान योजना के लाभार्थियों का उपचार शुरू करने का कई बार अनुरोध किया जा चुका है। संस्था को डेढ़ करोड़ रुपये का भुगतान भी हो चुका है। शासन से बजट मिलते ही बकाया का भुगतान जारी कर दिया जाएगा।
-डॉ. लोकवीर सिंह, पीएमओ, सिविल अस्पताल।
यह भी पढ़ें- Gurugram Health News: एक माह तक चलने वाला Anaemia उन्मूलन अभियान शुरू, ढाई लाख लोगों की होगी जांच
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।