Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurugram: अगर कहीं मिले आवारा पशु, कुत्ता या बंदर... तो इस नंबर पर दर्ज कराएं शिकायत

    Updated: Wed, 27 Dec 2023 12:30 AM (IST)

    नगर निगम गुरुग्राम (Municipal Corporation Gurugram) क्षेत्र में आवारा एवं बेसहारा पशुओं जैसे बंदर कुत्तें व गायों से संबंधित शिकायत के लिए अब विशेष वॉट्सऐप हेल्पलाईन नंबर जारी किया गया है। कोई भी नागरिक उनके क्षेत्रों में इस प्रकार की शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर 7290075866 पर शिकायत भेज सकता है। सड़कों पर खुले में घूमती गायों के कारण यातायात संचालन में बाधा उत्पन्न होती है।

    Hero Image
    अगर कहीं मिले आवारा पशु, कुत्ता या बंदर... तो इस नंबर पर दर्ज कराएं शिकायत

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। नगर निगम गुरुग्राम (Municipal Corporation Gurugram) क्षेत्र में आवारा एवं बेसहारा पशुओं जैसे बंदर, कुत्तें व गायों से संबंधित शिकायत के लिए अब विशेष वॉट्सऐप हेल्पलाईन नंबर जारी किया गया है। कोई भी नागरिक उनके क्षेत्रों में इस प्रकार की शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर 7290075866 पर शिकायत भेज सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर निगम गुरुग्राम के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशीष सिंगला ने बताया कि सड़कों पर खुले में घूमती गायों के कारण यातायात संचालन में बाधा उत्पन्न होती है तथा नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि निगम क्षेत्र में सड़कों पर घूमने वाली गायों को पकड़कर गोशालाओं में भेजा जाएगा।

    उन्होंने उन सभी गोपालकों से कहा है कि वे अपनी गायों को सड़कों पर खुला न छोड़ें। क्षेत्र में बंदरों व कुत्तों से संबंधित शिकायतों के लिए भी नागरिक वॉट्सऐप के माध्यम से सूचना भेज सकते हैं।

    लोग बोले, नगर निगम ने किया मजाक

    नगर निगम ने हेल्प लाइन नंबर जारी करने की प्रेस विज्ञप्ति मंगलवार दोपहर में जारी की थी ताकि बुधवार से सभी को अखबार के माध्यम से सभी को इस हेल्प लाइन नंबर की जानकारी मिल जाए। लेकिन इससे पहले ही यह नंबर शहर के विभिन्न आरडब्ल्यूए ग्रुप में पहुंच गया और लोग शिकायत दर्ज कराने का प्रयास करने लगे तो वॉट्सऐप पर यह नंबर ही नजर नहीं आया।

    इसके बाद लोग ग्रुप में लिखने लगे कि ऐसा करके नगर निगम ने लोगों के साथ मजाक किया है। इस बारे में निगम के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आशीष सिंगला ने कहा कि हेल्प लाइन के लिए नंबर आज ही लिया था और उसको बुधवार से शुरू किया जाना था। इसके बाद लोग इस नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।