Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम में कूड़ा-कचरा फेंकने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई, 30 से ज्यादा पर केस दर्ज

    Updated: Wed, 09 Apr 2025 04:00 PM (IST)

    Gurugram Municipal Corporation गुरुग्राम नगर निगम ने सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा-कचरा फेंकने और प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर 33 वाहन मालिकों-चालकों के खिलाफ 29 प्राथमिकी दर्ज की हैं। साथ ही 54 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। नगर निगम की सेनिटेशन सिक्योरिटी फोर्स (एसएसएफ) लगातार निगरानी कर रही है और उल्लंघनकर्ताओं पर कार्रवाई कर रही है।

    Hero Image
    Gurugram News: गुरुग्राम में अवैध डंपिंग और सिंगल यूज प्लास्टिक पर कार्रवाई, 33 प्राथमिकी दर्ज। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। नगर निगम गुरुग्राम क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों, खाली प्लाटों, सड़कों के किनारों सहित अन्य स्थानों पर कचरे व मलबे की अवैध डंपिंग करने वालों तथा प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का निर्माण, भंडारण, बिक्री व उपयोग करने के मामलों में 33 वाहन मालिकों-चालकों के विरुद्ध 29 एफआइआर दर्ज की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर निगम गुरुग्राम के अतिरिक्त आयुक्त डॉ. बलप्रीत सिंह ने बताया कि नगर निगम की सेनिटेशन सिक्योरिटी फोर्स (एसएसएफ) सप्ताह के सातों दिन राउंड ओ क्लॉक निगरानी कर रही है। इसके साथ ही अवैध डंपिंग तथा प्रतिबंधित प्लास्टिक के मामले में अलग-अलग क्षेत्रों में उल्लंघनकर्ताओं पर 54 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

    सात लाख रुपये की जुर्माना राशि भी हुई रिकवर 

    अतिरिक्त निगमायुक्त ने बताया कि एसएसएफ द्वारा हाल ही में एक बड़ी प्लास्टिक निर्माण फैक्ट्री पर भी रेड की गई थी, जिसमें 7300 किलोग्राम प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त करने के साथ ही सात लाख रुपये की जुर्माना राशि भी रिकवर की गई।

    एसएसएफ द्वारा सोमवार-मंगलवार की राशि निगरानी के दौरान उद्योग विहार फेज-एक में एक कैंटर को अवैध मलबा डंपिंग के मामले में पकड़ा गया है, जिस पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाने की कार्रवाई भी की गई है।

    एसएसएफ टीम अलग-अलग इलाकों में कर रही निगरानी

    अतिरिक्त निगमायुक्त डा. बलप्रीत सिंह ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर कचरा व मलबा फेंकने से हमारा शहर गंदा दिखाई देता है। सभी नागरिक शहर की स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग दें तथा इस प्रकार की गतिविधियां करने वालों को रोकने के साथ ही उनकी सूचना नगर निगम को भिजवाएं।

    एसएसएफ टीम अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार निगरानी कर रही है तथा इस प्रकार की गतिविधियां करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। इसी प्रकार सरकार द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के निर्माण, भंडारण, बिक्री तथा उपयोग का प्रतिबंधित किया हुआ है क्योंकि यह हमारे स्वास्थ्य तथा पर्यावरण के लिए खतरनाक है।

    यह भी पढ़ें: Gurugram News: मानेसर नगर निगम की पहली बैठक, विकास के लिए 418 करोड़ रुपये होंगे खर्च

    comedy show banner
    comedy show banner