Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurugram Metro News: गुरुग्राम वालों के लिए गुड न्यूज, साकार होने जा रहा मेट्रो विस्तार का सपना

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 12:15 PM (IST)

    गुरुग्राम में मेट्रो विस्तार परियोजना का भूमि पूजन 5 सितंबर को होगा। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। भूमि पूजन जीएमडीए कार्यालय सेक्टर-44 के सामने होगा। मुख्यमंत्री विश्वविद्यालय में जनसभा को भी संबोधित करेंगे जहां वे परियोजना के लाभों पर प्रकाश डालेंगे। इस विस्तार से शहर की आर्थिक और सामाजिक प्रगति को गति मिलेगी और कनेक्टिविटी में सुधार होगा।

    Hero Image
    गुरुग्राम मेट्रो विस्तार का भूमि पूजन पांच सितंबर को होगा।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्रामवासियों के लंबे इंतजार को विराम देते हुए अब शहर में मेट्रो विस्तार का सपना साकार होने जा रहा है। पांच सितंबर को गुरुग्राम में प्रस्तावित मेट्रो विस्तार परियोजना का भूमि पूजन किया जाएगा।

    केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य तथा ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भूमि पूजन करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) कार्यालय सेक्टर-44 के सामने स्थित पार्किंग क्षेत्र में किया जाएगा।

    डीसी अजय कुमार ने मंगलवार शाम आयोजन स्थल का दौरा कर संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और भूमि पूजन समारोह को सफल बनाने के लिए तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पांच सितंबर की सुबह जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक के बाद इस एतिहासिक अवसर पर शामिल होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह, गुरुग्राम विधायक मुकेश शर्मा, सोहना विधायक तेजपाल तंवर तथा पटौदी विधायक बिमला चौधरी भी मौजूद रहेंगी।

    भूमि पूजन के बाद गुरुग्राम विश्वविद्यालय में होगी जनसभा

    डीसी अजय कुमार ने जानकारी दी कि शहर की इस महत्वपूर्ण परियोजना से गुरुग्राम के नागरिक भी सीधे तौर पर जुड़ें, इसके लिए भूमि पूजन के बाद गुरुग्राम विश्वविद्यालय परिसर में जनसभा होगी। यहां मुख्यमंत्री जनता को संबोधित करेंगे और मेट्रो विस्तार परियोजना से होने वाले लाभों की जानकारी देंगे।

    उन्होंने कहा कि गुरुग्राम का मेट्रो विस्तार केवल यातायात सुविधा का ही विस्तार नहीं होगा, बल्कि यह शहर की आर्थिक, सामाजिक और औद्योगिक प्रगति को भी नई रफ्तार देगा। इससे न केवल दिल्ली-गुरुग्राम का कनेक्टिविटी नेटवर्क और मजबूत होगा, बल्कि लाखों यात्रियों को प्रतिदिन सुगम और तेज़ सफर की सुविधा भी मिलेगी।

    इस मौके पर एडीसी वत्सल वशिष्ठ, एसडीएम संजीव सिंगला, डीपीआरओ बिजेंद्र कुमार, पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन चरणदीप राणा तथा विभागीय पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner