Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम के मार्बल मार्केट में लिफ्ट में फंसने से श्रमिक की मौत, पुलिस ने शुरू की जांच

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 06:51 PM (IST)

    गुरुग्राम के सेक्टर 34 स्थित मार्बल मार्केट में एक दुखद घटना घटी। 32 वर्षीय श्रमिक राजेश सिंह की मार्बल ढोने वाली लिफ्ट में फंसने से मौत हो गई। वह राजस्थान के चुरु जिले का रहने वाला था और पिछले कुछ वर्षों से मार्बल मार्केट में काम कर रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

    Hero Image
    शॉप नंबर एक में कार्यरत 32 वर्षीय श्रमिक राजेश सिंह की मार्बल ढोने वाली लिफ्ट में फंसने से मौत।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम के सेक्टर 34 स्थित मार्बल मार्केट में गुरुवार को एक दुखद हादसे ने सभी को झकझोर दिया। शॉप नंबर एक में कार्यरत 32 वर्षीय श्रमिक राजेश सिंह की मार्बल ढोने वाली लिफ्ट में फंसने से मौत हो गई। राजेश मूलत: राजस्थान के चुरु जिले का निवासी था। वह मार्बल मार्केट में पिछले कुछ वर्षों से काम कर रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और जांच शुरू की। पुलिस गहन जांच कर रही है ताकि हादसे के सटीक कारणों का पता लगाया जा सके। इस घटना ने लिफ्ट को लेकर की जाने वाली लापरवाही को उजागर कर दिया है।

    इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।

    यह भी पढ़ें- मणप्पुरम गोल्ड लोन में डकैती डालने वाले तीन गिरफ्तार, साढ़े आठ किलो सोने के जेवर और 8.5 लाख लेकर हुए थे फरार