Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम में शख्स को उल्टा लटकाकर डंडों से पीटा, वारदात का खौफनाक VIDEO हो रहा वायरल

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 07:50 AM (IST)

    गुरुग्राम में एक व्यक्ति को उल्टा लटकाकर डंडों से पीटने का मामला सामने आया है। सेक्टर 37 सी स्थित एक सोसाइटी में हुई यह घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ लोग एक व्यक्ति को बेरहमी से पीट रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    बिल्डिंग के खाली पड़े ग्राउंड फ्लोर में व्यक्ति की पिटाई करते युवक। फोटो- वीडियो ग्रेब

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम में एक व्यक्ति को उल्टा लटकाकर मारपीट और टॉर्चर करने का मामला सामने आया है। एक बिल्डिंग के खाली पड़े ग्राउंड फ्लोर में कुछ लोगों द्वारा उसकी पिटाई की जा रही है।

    व्यक्ति लगातार गिड़गिड़ा रहा है। इसका एक वीडियो सोमवार रात सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, इसमें दिख रहा है कि युवक की पिटाई की जा रही है। मामला गुरुग्राम के सेक्टर 37 सी स्थित एक सोसाइटी का बताया जा रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस की गिरफ्त में आरोपित। 

    सेक्टर 37 थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो के आधार पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि न तो इस मामले में अभी तक कोई शिकायत आई है और न ही शिकायतकर्ता सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

    वीडियो में जिस व्यक्ति से मारपीट की जा रही है उसकी पहचान राजस्थान के आमिर के रूप में की गई है। बताया जाता है कि आमिर यहीं लोडर मशीन पर ड्राइवर का काम करता था। जिन चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया उनमें पुष्पेंद्र, कृष्ण, अजीत और अमित शामिल है।

    यह चारों लोग भी सेक्टर 37 स्थित बिल्डिंग में काम करते थे। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि इन लोगों ने चोरी के आरोप में आमिर को पकड़ा था और उसे बंधक बनाकर मारपीट की गई थी।