गुरुग्राम में डिप्रेशन से जूझ रहे शख्स ने गला काटकर की आत्महत्या, लंदन पुलिस पर लगाया माइंड हैक का आरोप
गुरुग्राम के राजेंद्रा पार्क में कुणाल चोपड़ा नामक 45 वर्षीय व्यक्ति ने बाथरूम में चाकू से गला काटकर आत्महत्या कर ली। वह कई महीनों से डिप्रेशन में थे और छह साल पहले तलाक के बाद लंदन से गुरुग्राम में अकेले रह रहे थे। पुलिस को उनके घर से दवाइयों के बिल डॉक्टरों के पर्चे और एक डायरी मिली है जिसमें उन्होंने माइंड हैक होने की बात लिखी थी।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। राजेंद्रा पार्क की गोदरेज सोसायटी में रहने वाले 45 वर्षीय कुणाल चोपड़ा ने शुक्रवार रात बाथरूम में चाकू से गला काटकर आत्महत्या कर ली। कुणाल कई महीनों से डिप्रेशन से जूझ रहे थे। छह साल पहले तलाक के बाद वह लंदन से गुरुग्राम आकर अकेले रह रहे थे जबकि उनकी पत्नी और बच्चे लंदन में हैं।
एक सप्ताह से थे परेशान
पड़ोसियों ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से उनका व्यवहार बदला-बदला सा था। शुक्रवार रात 8 बजे पड़ोसी उन्हें बुलाने आए तभी उन्हें घटना का पता चला। पुलिस ने उन्हें लहूलुहान हालत में बाथरूम के कमोड पर बैठे पाया और अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस को घर से दवाइयों के बिल, डॉक्टरों के पर्चे और एक डायरी मिली, जिसमें कुणाल ने लंदन पुलिस द्वारा माइंड हैक करने की बात लिखी थी। पड़ोसियों को उनके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी। पुलिस जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- Hit and Run: गुरुग्राम में थार गाड़ी की टक्कर से तीन साल के बच्चे की मौत, स्थानीय लोगों में आक्रोश
इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।