गुरुग्राम में आवारा कुत्ते को मारने से रोका तो युवक के सिर पर मारा डंडा, सोसाइटी के लोगों में नाराजगी
गुरुग्राम के जलवायु विहार में एक व्यक्ति द्वारा लावारिस कुत्ते को डंडों से पीटने का मामला सामने आया है। सोसायटी के एक युवक ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने उससे भी मारपीट की जिससे उसे सिर में चोट आई। युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सोसायटी के लोग आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। सेक्टर 56 थाना क्षेत्र के जलवायु विहार में लावारिस कुत्ते को एक व्यक्ति डंडों से मार रहा था। सोसायटी के ही एक युवक ने इसका विरोध किया तो व्यक्ति ने उससे भी मारपीट की। मंगलवार रात हुई इस घटना को लेकर युवक ने थाने में आरोपित के खिलाफ शिकायत दी है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
सोसायटी में रहने वाले अतुल कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह मंगलवार रात नौ बजे ऑफिस से घर जा रहे थे। इसी दौरान उन्हें कुत्ते के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। जब वह मौके पर पहुंचे तो एक व्यक्ति कुत्ते को डंडे से मार रहा था। इसका उन्होंने विरोध किया।
जब व्यक्ति नहीं माना तो उन्होंने मोबाइल निकालकर वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इससे गुस्से में आकर उसने अतुल पर भी डंडे से हमला कर दिया। उनके सिर में चोट आई। इससे सोसाइटी में तनाव का माहौल बन गया।
घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए और घायल युवक को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा। वहीं युवक की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सोसायटी के लोगों ने कुत्ते को पीटने वाले आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।