Gurugram News: युवक ने परिवार को वीडियो कॉल कर कहा- मैं जीना नहीं चाहता, फंदा लगाकर दी जान
गुरुग्राम में एक युवक ने होटल में वीडियो कॉल कर आत्महत्या कर ली उसने अपनी मानसिक परेशानी बताई। मानेसर में एक अन्य घटना में एक श्रमिक ने पत्नी से झगड़े के बाद फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है और शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिवारों को सौंप दिया है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। सेक्टर 44 कन्हई एन्क्लेव में रहने वाले युवक ने एक होटल में जाकर अपने मां और भाई को वीडियो कॉल कर कहा कि वह जीना नहीं चाहता है, इसके बाद उसने होटल रूम में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को स्वजन के हवाले कर दिया। फिलहाल आत्महत्या का कारण मानसिक रूप से परेशान होना माना जा रहा है। युवक की पहचान 25 वर्षीय हनी के रूप में की गई है। परिवारवालों ने बताया कि वह फाइन आर्ट्स की पढ़ाई कर रहा था। शनिवार दोपहर वह घर से कहीं चला गया और थोड़ी देर बाद उसने मां और भाई को वीडियो कॉल किया।
उसने जहां से वीडियो कॉल की, वह किसी होटल के कमरे जैसा लग रहा था। उसने कहा कि वह मानसिक रूप से परेशान है और वह अब जीना नहीं चाहता। इसके बाद उसने फोन काट दिया। इसके तुरंत बाद परिवार के लोग सुशांत लोक थाने पहुंचे। उन्होंने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन को ट्रेस किया और सेक्टर 50 स्थित निर्वाणा स्वीट होटल पहुंची। यहां युवक होटल रूम के अंदर पंखे से लटकता पाया गया।
पत्नी से झगड़े के बाद युवक ने की आत्महत्या
मानेसर के सहरावन गांव के पास 25 वर्षीय युवक ने पत्नी से झगड़े के बाद झुग्गी में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक की पहचान सनी के रूप में की गई। वह श्रमिक का काम करता था। शनिवार शाम पति-पत्नी के बीच में झगड़ा हो गया।
इसके बाद वह पास में ही किसी दूसरी झुग्गी में चला गया। यहां उसने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।थोड़ी देर बाद जब पत्नी तलाश करते हुए वहां पहुंची तो उसका शव लटकता हुआ पाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।