बाइक धीरे चलाने की नसीहत देना बुजुर्ग को पड़ा भारी, डंडे से पीटकर हत्या
गुरुग्राम में एक बुजुर्ग की हत्या का मामला सामने आया है। तेज रफ्तार बाइक चलाने पर टोकने पर एक युवक ने बुजुर्ग के सिर पर लोहे की राड से वार कर दिया जिससे उनकी अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है। मामला हत्या से जुड़ा है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। सेक्टर नौ थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर गली नंबर दो में एक युवक बाइक को तेज रफ्तार में चला रहा था। जब एक बुजुर्ग ने उसे धीमे चलने की नसीहत दी तो युवक को इतना गुस्सा आया कि उसने लोहे की राड उनके सिर पर मार दी।
इलाज के दौरान सफदरजंग अस्पताल में बुजुर्ग की रविवार रात मौत हो गई। पुलिस ने हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर आरोपित युवक को सोमवार रात गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के लिए इसे दो दिन के रिमांड पर लिया गया है।
मृत बुजुर्ग की पहचान अंबेडकर नगर गली नंबर दो में रहने वाले 67 वर्षीय अशोक कुमार के रूप में की गई। इनके बेटे ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि 29 जून को पिता अशोक कुमार खाना खाने के बाद गली में टहल रहे थे। इसी दौरान एक बाइक उनके पड़ोस से तेज रफ्तार में निकली।
इस पर पिता-पुत्र सवार थे।जब अशोक कुमार ने बाइक चला रहे युवक से बाइक को धीमे चलाने के लिए कहा तो उसने झगड़ा किया। बाद में लोहे की रोड से उनके सर पर वार कर दिया। इसके बाद वह वहां से फरार हाे गया। लहूलुहान हालत में आसपास के लोग और उनका बेटा उन्हें पहले सिविल अस्पताल ले गए।
यहां से उन्हें सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां इलाज के दौरान रविवार रात उनकी मौत हो गई। बेटे की शिकायत पर सेक्टर नौ थाना पुलिस ने आरोपित बाइक सवार युवक के विरुद्ध हत्या की धाराओं में केस दर्ज किया।
जांच करते हुए पुलिस टीम ने सोमवार को हत्यारोपित को उत्तर प्रदेश के बिजनौर से धर दबोचा। इसकी पहचान 25 वर्षीय फिरोज अहमद के रूप में की गई। यह बिजनौर के शिवाल खुर्द गांव का रहने वाला है। इसे मंगलवार को कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया।
प्राथमिक पूछताछ में इसने झगड़े के बाद लोहे की राड सिर पर मारने की बात स्वीकार की। पता चला कि फिरोज गुरुग्राम की देवीलाल कॉलोनी में रहकर निजी काम कर रहा था। पुलिस ने बताया कि फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।