Gurugram Crime: दुकान का ताला तोड़कर सवा लाख की चोरी, 5 आरोपी गिरफ्तार; 2 पर दर्ज है लूटपाट और हत्या का केस
गुरुग्राम में सेक्टर 93 चौकी पुलिस ने एक हार्डवेयर की दुकान में ताला तोड़कर चोरी करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। चोरी की वारदात 26 जून को हयातपुर जोतराम चौक के पास हुई थी जिसमें सवा लाख रुपये की चोरी हुई थी। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दो पर पहले से ही लूटपाट और हत्या के मामले दर्ज हैं।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। सेक्टर 93 चौकी क्षेत्र के हयातपुर जोतराम चौक के पास 26 जून की रात एक हार्डवेयर दुकान का ताला तोड़कर सवा लाख रुपये की चोरी कर ली गई। दुकान मालिक ने शनिवार को अपने कर्मचारी पर आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था। मामले की जांच करते हुए चौकी पुलिस ने रविवार दोपहर कर्मचारी समेत पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
दिल्ली के पश्चिम विहार के रहने वाले जतिन कुमार ने सेक्टर 93 चौकी पुलिस को दी शिकायत में बताया कि हयातपुर जोतराम चौक के पास उनकी दुकान है। 26 जून की रात करीब साढ़े सात बजे वह दुकान बंद कर घर चले गए। जब 27 जून की सुबह दुकान पर आए तो ताले टूटे मिले।
अंदर जाकर जांच की तो पता चला कि दुकान की सारी लाइटें और सीसीटीवी बंद किए गए थे। दुकान में रखे एक लाख 25 हजार रुपये चोरी हो गए थे। उन्होंने दुकान पर काम करने वाले भानू पर शक जाते हुए केस दर्ज कराया। सेक्टर 93 चौकी पुलिस ने बताया कि चोरी की जांच करते हुए हयातपुर से रविवार को भानू को पकड़ा गया।
पूछताछ के बाद उसके अन्य चार साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। भानू प्रताप मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का रहने वाला है। यह फिलहाल गढ़ी गांव में रहता था। अन्य आरोपितों की पहचान सोनीपत के न्यू कालोनी के सूरज, अमन, कुनाल, गाजियाबाद के मुरादनगर के निखिल के रूप में की गई। सूरज, अमन और कुनाल फिलहाल गढ़ी और निखिल हयातपुर में रह रहा था।
आरोपितों से पूछताछ में पता चला कि ये सभी नशा करने के आदी हैं। भानू प्रताप ने चोरी की साजिश रची थी। इसने अपने साथ सूरज को मिला लिया। सूरज ने अन्य साथी आरोपितों की मदद से घटना को अंजाम दिया।
आरोपित कुनाल के खिलाफ खेड़कीदौला और सेक्टर 10ए थाने में लूटपाट और चेन छिनैती के मामले पहले से ही दर्ज हैं। वहीं अमन के खिलाफ सेक्टर 10ए थाने में हत्या, साजिश, चोरी और लूटपाट की धाराओं में केस दर्ज हैं। इन सभी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।