Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम में विकास के सारे दावे कागजी नाव बनकर बहे, दिल्ली-जयपुर हाईवे पर थमी वाहनों की रफ्तार

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 03:18 PM (IST)

    गुरुग्राम में भारी वर्षा के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर जलभराव से वाहनों की गति धीमी हो गई वहीं सर्विस लेन भी डूब गई। काॅलोनियों और सेक्टरों में पानी भर गया जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। शीतला माता रोड पर दुकानें डूब गईं और ट्रैफिक जाम से लोग परेशान रहे। जलनिकासी के दावों के बावजूद शहर में जलभराव की समस्या बरकरार रही।

    Hero Image
    सुबह आठ बजे तक लगभग दो घंटे में 44 एमएम वर्षा हो गई और इसके बाद भी झड़ी लगी रही।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। साइबर सिटी में बृहस्पतिवार सुबह शुरू हुई वर्षा से हालात बिगड़ गए। सुबह आठ बजे तक ही लगभग दो घंटे में 44 एमएम वर्षा हो गई और इसके बाद भी झड़ी लगी रही। काॅलोनियों से लेकर सेक्टर और आंतरिक सड़कों से लेकर हाईवे तक पानी में डूब गए। हर बार की तरह दिल्ली -जयपुर हाईवे पर नरसिंहपुर में हाईवे पर वर्षा का पानी भर गया और सर्विस लेन जलमग्न हो गई। सर्विस लेन पर दोनों तरफ भारी जलभराव होने के कारण कई वाहन इसमें बंद हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रैफिक जाम में फंस गए

    इसके अलावा सबसे ज्यादा हालात खराब शीतला माता रोड पर रहे। शीतला माता मंदिर के पास प्रसाद की दुकानों में पानी घुस गया और इस सड़क पर दुपहिया वाहन चालकों के साथ ही कारें भी जलभराव में फंस गई।

    सुबह आठ बजे जैसे ही स्कूल जाने के लिए बच्चे घरों से निकले, स्कूल बसें ट्रैफिक जाम में रुकने के कारण देरी से स्कूल पहुंची। इसके अलावा आफिस जाने वाले लोग दिल्ली-जयपुर हाईवे, ओल्ड दिल्ली राेड, शंकर चौक, साइबर हब, न्यू रेलवे रोड, सुशांत लोक, गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड तथा एसपीआर पर लगे ट्रैफिक जाम में फंस गए। 

    जलभराव में डूब रहे

    खास बात यह है कि स्थानीय विधायकों, सांसद और मंत्री द्वारा नगर निगम, जीएमडीए और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शहर का बार-बार दौरा और बैठक कर दावे किए गए थे कि इस बार गुरुग्राम में जलनिकासी के बेहतर इंतजाम किए गए हैं लेकिन हर बार वर्षा होते ही यह दावे और इंतजाम जलभराव में डूब रहे हैं।

    इन इलाकों में बने बाढ़ जैसे हालात 

    • शीतला माता रोड -  चार फुट तक पानी भर गया, दुकानें आधी डूबी, वाहन ख्रराब हो गए। 
    • पटौदी रोड-नाले का काम अधूूरा, चार किलोमीटर लंबी सड़क पानी में डूबी। 
    • बसई रोड- बसई गांव में सड़क का 500 मीटर हिस्सा झील में तब्दील हो गया।
    • आरडी सिटी, सेक्टर 52- घरों के आगे सड़कों पर तीन फुट तक जलभराव। 
    • दिल्ली-जयपुर हाईवे -नरसिंहपुर में दोनों तरफ की सर्विस लेन डूबी, हाईवे पर पानी आने से ट्रैफिक जाम लगा। 
    • डूंडाहेड़ा- दिल्ली बार्डर के समीप स्थित इस गांव की गलियों में भरा पानी। 
    • सेक्टर 28, गैलेरिया रोड- जीएमडीए का नाला अधूरा, सड़क झील बन गई। 
    • सेक्टर नौ ए, दस ए - इन निचले क्षेत्रों में भारी जलभराव हुआ। 
    • सेक्टर 46 - रिहायशी क्षेत्र में घरों के आगे की सड़कें पानी में डूबी। 
    • डीएलएफ फेज दाे- आकाशनीम मार्ग और गुलमोहर पार्क पर गाड़ियां आधी डूबी। 

    गुरुग्राम ऑफिस अब वाया दिल्ली 

    गुरुग्राम में वर्षा होने के बाद सबसे ज्यादा प्रभावित दिल्ली-जयपुर हाईवे होता है। शंकर चौक, उद्योग विहार और साइबर हब में स्थित कार्यालयों में पहुंचने के लिए नौकरीपेशा लोग वाया दिल्ली अब गुरुग्राम आ रहे हैं, क्योंकि नए गुरुग्राम के सेक्टर 84 में द्वारका एक्सप्रेस वे की सीधे कनेक्टिविटी द्वारका एक्सप्रेस वे की है।

    सेक्टर 82 निवासी नवदीप सिंह ने बताया कि उनका कार्यालय साइबर हब में है। बृहस्पतिवार सुबह जैसे ही वर्षा शुरू हुई तो गूगल मैप में आफिस तक का सफर ट्रैफिक जाम के कारण दो घंटे बताया। लेकिन घर से  द्वारका एक्सप्रेस वे के जरिए वाया दिल्ली वापस गुरुग्राम में ऑफिस तक सिर्फ 35 मिनट ही लगे। 

    अंडरपास मेंं हुआ जलभराव, बंद किया 

    एनएचएआइ के बजघेड़ा अंडरपास मेंं जलभराव होने के कारण इसे ट्रैफिक के लिए बंद करना पड़ा। इसके अलावा मेदांता अंडरपास में हल्का जलभराव हुआ और राजीव चौक के गैर मोटर चालित अंडरपास में भी पानी भर गया।  

    द्वारका एक्सप्रेस वे की सर्विस लेन पर भरा पानी 

    करोड़ों रुपये की लागत से बनाया गया द्वारका एक्सप्रेस भी वर्षा के जलभराव से प्रभावित होने लगा है। पिछली वर्षा में भी सर्विस लेन जलमग्न हो गई थी और बृहस्पतिवार को भी सर्विस लेन डूबने से वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुुई। 

    यह भी पढ़ें- चचेरे भाई को हार्ट अटैक की बात सुन दौड़ा पुलिसकर्मी, फिसलकर गिरा तो चली गोली, दोनों की मौत