Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली पुलिस की छापेमारी से नहीं डरता ये गैंगस्टर, गुरुग्राम में प्रापर्टी डीलर के दफ्तर पर कराई फायरिंग

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 04:57 PM (IST)

    गुरुग्राम में बेखौफ बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर पर अंधाधुंध फायरिंग की जिससे सनसनी फैल गई। सेक्टर 45 में हुई इस घटना में 25-30 राउंड गोलियां चलाई गईं। पुलिस जांच में जुटी है और शुरुआती अनुमान है कि यह हमला आर्थिक लेनदेन से जुड़ा हो सकता है। गैंगस्टर दीपक नांदल ने सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी ली है जिसकी पुलिस जांच कर रही है।

    Hero Image
    गुरुवार रात चार बदमाशों ने 25 से 30 राउंड फायरिंग की।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। दिल्ली पुलिस गैंगस्टरों की धरपकड़ के लिए दिल्ली-एनसीआर में सर्च ऑपरेशन चला रही है, उनके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है, वहीं गुरुग्राम में उसके अगले ही दिन पुलिस व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए विदेश में बैठे एक गैंगस्टर के गुर्गे एक प्राॅपर्टी डीलर के दफ्तर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम के सेक्टर 45 स्थित प्राॅपर्टी डीलिंग कंपनी एमएनआर बिल्डमार्क के ऑफिस पर गुरुवार रात करीब दस बजे नकाबपोश चार बदमाशों ने ताबड़तोड़ 25 से 30 राउंड फायरिंग की। गनीमत रही कि किसी को गोली नहीं लगी। फिलहाल गुरुग्राम पुलिस की कई टीमें मामले की जांच में जुटी हुई हैं। 

    एमएनआर बिल्डमार्क कंपनी के ऑफिस के साथ ही 10 से ज्यादा बिल्डर जुड़े हैं और गुरुग्राम, दिल्ली समेत एनसीआर के नामी गिरामी बिल्डरों के प्रोजेक्ट्स को खरीदने और बेचने का काम करते आ रहे हैं।

    पुलिस सूत्र बताते हैं कि विदेश में बैठे कुछ गैंगस्टर के इशारे पर गुरुवार रात गोलीबारी की घटना की गई है और इसे आर्थिक लेनदेन से जोड़कर देखा जा रहा है।

    गोलीबारी के बाद गुरुवार रात में ही थाना पुलिस, क्राइम टीम और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू की। गोलियों के निशान ऑफिस के शीशों और अंदर खड़ी गाड़ियों बीएमडब्ल्यू व जगुआर पर भी पाए गए हैं।

    एफएसएल टीम ने यहां से साक्ष्य जुटाए हैं और खाली खोल बरामद किए हैं। सीसीटीवी के माध्यम से बदमाशों की पहचान की जा रही है। इस घटना के बाद से बिल्डर और उनके स्टाफ ने चुप्पी साध रखी है।

    वहीं पुलिस बिल्डर और स्टाफ से गोलीबारी की घटना से संबंधित पूछताछ कर रही है। उनसे पहले कभी कोई धमकी आने या पैसों के लेनदेन की जानकारी ली जा रही है।

    गैंगस्टर दीपक नांदल का पोस्ट आया फिर हुआ डिलीट

    घटना के बाद इंटरनेट पर एक धमकी भरा पोस्ट वायरल हो रहा है। इसमें गायक राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग करवाने वाले कुख्यात गैंगस्टर दीपक नांदल ने हमले की जिम्मेदारी ली और दावा किया कि यह हमला आर्थिक विवाद के चलते किया गया है।

    उसने स्पष्ट चेतावनी दी कि जिन लोगों पर उसका पैसा बकाया है, वे तुरंत चुका दें, वरना उन्हें अंजाम भुगतना पड़ेगा। हालांकि, यह पोस्ट थोड़ी ही देर बाद इंटरनेट मीडिया से डिलीट हो गया। इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है।

    इस पोस्ट की पुलिस जांच कर रही है। इससे पहले जब राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग कर जानलेवा हमला और उसके करीबी रहे रोहित शौकीन की हत्या की गई थी, तब भी दीपक नादंल और सुनील सरधानिया ने जिम्मेदारी लेते हुए बकाए पैसे देने की धमकी दी थी।

    देर रात गोलीबारी की सूचना मिली थी। हर एंगल से पुलिस मामले की जांच में जुटी है। नकाबपोश चार लोगों ने फायरिंग की है। सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों को चिह्नित किया जा रहा है। आफिस के पास और आसपास के रास्तों की सीसीटीवी खंगाली जा रही है। इंटरनेट मीडिया पर जारी पोस्ट के बारे में भी जांच की जा रही है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। आर्थिक लेनदेन की बात सामने आई है, पुलिस के बारे में भी जानकारी कर रही है।

    -हितेश यादव, डीसीपी साउथ

    यह भी पढ़ें- रंगदारी न देने पर दुकानदार से की मारपीट, गुरुग्राम पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा