रंगदारी न देने पर दुकानदार से की मारपीट, गुरुग्राम पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा
गुरुग्राम के कांकरोला गांव में रंगदारी न देने पर परचून दुकानदार से मारपीट के मामले में पुलिस ने प्रेम उर्फ काका और नरेंद्र को गिरफ्तार किया है। पीड़ित राजू कुमार ने आरोप लगाया था कि आरोपियों ने उनसे दुकान चलाने के बदले महीने के पांच हजार रुपये मांगे थे। पुलिस पूछताछ में पता चला कि प्रेम और राजू के बीच पहले भी झगड़ा हुआ था।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम के कांकरोला गांव में रंगदारी न देने पर परचून दुकानदार से मारपीट करने के मामले में खेड़कीदौला थाना पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। इनकी पहचान कांकरोला गांव के प्रेम उर्फ काका और नरेंद्र के रूप में की गई है। इनके पास से घटना में इस्तेमाल एक कार भी बरामद की गई।
मानेसर के खोह गांव में रहने वाले राजू कुमार ने खेड़कीदौला थाने में बुधवार को इस घटना की शिकायत दी थी। उन्होंने कहा था कि कांकरोला में परचून की दुकान चलाते हैं। मंगलवार शाम करीब साढ़े पांच बजे गांव के ही तीन-चार लोग दुकान पर जबरदस्ती घुस आए और मारपीट की। आरोपितों ने उनके कपड़े फाड़ दिए और तीन हजार रुपये छीन लिए।
उन्होंने दो हजार रुपये और मांगे थे। नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। राजू कुमार ने आरोप लगाया था कि आरोपित उनसे दुकान चलाने के एवज में महीने के पांच हजार रुपये मांग रहे हैं। इस पर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर दोनों आरोपितों को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि प्रेम उर्फ काका कांकरोला में जिम चलाता है व नरेंद्र नगर निगम में ट्रैक्टर चलाता है। प्रेम की दुकानदार राजू के साथ सामान को लेकर लड़ाई-झगड़ा हो गया था। इसकी रंजिश रखते हुए इन्होंने मारपीट करने व पांच हजार रुपये की फिरौती मांगने की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपित प्रेम और नरेंद्र पर मारपीट के तहत एक केस पहले से ही दर्ज है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।