Gurugram News: एक्सप्रेसवे पर चालान कटने का डर, सर्विस लेन पर भारी पानी; आखिर कहां से जाएं वाहन चालक?
गुरुग्राम में एनएचएआई की लापरवाही के कारण सर्विस लेन की हालत खस्ता है। नरसिंहपुर के पास सर्विस लेन पर कंपनियों से निकलने वाले गंदे पानी का जमाव रहता है जिससे राहगीरों को परेशानी होती है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सर्विस लेन को दुरुस्त कराने की गुहार लगाई है। डीसीपी ट्रैफिक ने एनएचएआई को पत्र लिखने की बात कही है।

विनय त्रिवेदी, गुरुग्राम। एक तरफ एनएचएआई धीमी गति से चलने वाले वाहनों को एक्सप्रेसवे पर प्रतिबंधित करता है तो दूसरी ओर सर्विस लेन उनके चलने लायक तक नहीं है। एनएचएआई हर महीने दो महीने पर यातायात पुलिस को पत्र जारी कर प्रतिबंधित वाहनों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहता है, लेकिन सर्विस लेन को दुरुस्त कराने में पीछे है।
वहीं चालान के डर से बाइक, टेंपो चालक सर्विस लेन पर चले तो जाते हैं, लेकिन उनके साथ कब कोई हादसा हो जाए, इस बारे में हर समय आशंका बनी रहती है। सिरहौल टोल प्लाजा से लेकर राजीव चौक तक दोनों तरफ की सर्विस लेन चकाचक स्थिति में है।
राजीव चौक से खेड़कीदौला टोल प्लाजा तक दोनों तरफ सर्विस लेन खस्ताहाल है। यहां न तो सर्विस लेन पर ज्यादा जगह है और न ये चलने लायक है। नरसिंहपुर, खांडसा गांव, सेक्टर 37 इंडस्ट्रियल एरिया होने के कारण यहां सर्विस लेन पर भारी वाहनों का गुजरना भी लगा रहता है। दोनों तरफ की सर्विस लेन पर कई जगहों पर रोड पांच फीट में ही सिमट गई है। कई जगहों पर रोड पूरी तरह टूटा हुआ है।
नरसिंहपुर के पास भरा रहता है पानी
नरसिंहपुर के पास दोनों तरफ सर्विस रोड पर कंपनियों से निकलने वाला गंदा पानी भरा रहता है। यहां नालों में जमा गंदगी पानी को कई दिनों तक निकलने नहीं देती। यहां से गुजरने वाले बाइक सवार घुटनों तक पैंट चढ़ाकर निकलते हैं।
कुछ राहगीर कोई दूसरा रास्ता अख्तियार करते हैं तो कुछ घुटनों भर पानी से निकलने को मजबूर होते हैं। रविवार को भी बिना वर्षा के ही यहां 50 मीटर के दायरे में घुटनों तक पानी भरा मिला। बीते दिनों यातायात डीसीपी ने एक बैठक में कंपनियों से निकलने वाले पानी को लेकर सख्त कार्रवाई के लिए भी निर्देश दिए हैं।
लोगों ने कहा- सर्विस लेन दुरुस्त कराए प्रशासन
मैं जोमेटो में डिलीवरी का काम करता हूं, हर दिन यहां से गुजरना होता है। एक्सप्रेसवे पर चालान का डर रहता है, इसलिए सर्विस लेन से आता-जाता हूं। अभी घुटनोंभर के पानी से गुजर कर आया हूं। इस पानी में गिरने का डर बना रहता है। -अनूप, सेक्टर 43
हीरो होंडा चौक से लेकर खेड़कीदौला तक सर्विस लेन चलने लायक नहीं है। कहीं पानी भरा है तो कहीं बड़े-बड़े गड्ढे और टूटी सड़क भी है। प्रशासन को इस बारे में सोचना चाहिए। लोगों को सुविधा देना प्रशासन का काम है।
- हनीफ, हीरो होंडा चौक
रोज कंपनी आना जाना होता है। इसी सर्विस लेन से आता-जाता हूं। यहां की जितनी खराब सड़क कहीं और नहीं देखी। अभी भी अच्छी वर्षा भी नहीं हुई और यहां घुटनों तक पानी से गुजरना पड़ रहा है।
-विजय राव बेगमपुर खटोला
नरसिंहपुर के पास सर्विस लेन पर पानी भरा होने से पैदल चलने वालों को रास्ता तक नहीं बचा है। एक्सप्रेसवे पर अगर गए तो कब हादसा हो जाए पता नहीं। चालान कटने का डर भी हमेशा बना रहता है। - विश्वजीत
पानी भरा देख वापस लौट गए रामसेवक
सरस्वती एन्क्लेव में रहने वाले रामसेवक रविवार दोपहर स्कूटी से खेड़कीदौला अपने रिश्तेदार के घर जा रहे थे। एक्सप्रेसवे पर उन्हें चालान कटने का डर था। नरसिंहपुर के पास जब उन्होंने घुटनों तक पानी देखा तो उन्होंने वापस लौटने का मन बना लिया। स्कूटी पर उनका छह साल का बेटा भी था। पानी में गिरने के डर से वह आगे नहीं गए।
एनएचएआई को कई बार कहा जा चुका, पत्र लिखेंगे : डीसीपी ट्रैफिक
डीसीपी ट्रैफिक डॉ. राजेश मोहन ने बताया कि सर्विस लेन को दुरुस्त करने के लिए एनएचएआई के अधिकारियों से मौखिक रूप से कई बार कहा जा चुका है। सोमवार को उन्हें एक पत्र लिखकर सर्विस लेन दुरुस्त करने के लिए कहा जाएगा।
द्वारका या गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर जो कैमरे लगाए गए हैं, उनके माध्यम से अभी दोपहिया या तीन पहिया वाहन चालकों के इस तरह के चालान नहीं किए जा रहे हैं। सर्विस लेन की मरम्मत के बारे में एनएचएआई के अधिकारी का कहना है कि टेंडर ओपन हो चुका है। जल्द ही सर्विस लेन से लेकर एक्सप्रेसवे की मरम्मत का कार्य शुरू किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।