Bulldozer Action: गुरुग्राम के इस सेक्टर में चला निगम का बुलडोजर, अवैध निर्माण तोड़े और सड़कों से हटाया अतिक्रमण
गुरुग्राम नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम ने सेक्टर सात में अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया और सड़कों से अतिक्रमण हटाया। सहायक अभियंता आरके मोंगिया और कनिष्ठ अभियंता अंकित कपूर की टीम ने यह कार्रवाई की। निगम आयुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि किसी भी तरह का अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और नागरिकों से सहयोग करने की अपील की।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। नगर निगम गुरुग्राम की इन्फोर्समेंट टीम ने मंगलवार को सेक्टर सात क्षेत्र में अवैध निर्माण तोड़े। इसके साथ ही सड़कों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई भी की गई।
इस अभियान में सहायक अभियंता एवं ड्यूटी मजिस्ट्रेट आरके मोंगिया तथा कनिष्ठ अभियंता अंकित कपूर की टीम अर्थमूवर लेकर अवैध निर्माणों को तोड़ने के लिए पहुंची।
कार्रवाई के दौरान सभी आवश्यक प्रोटोकाॅल और कानूनी औपचारिकताओं का पालन किया गया ताकि ध्वस्तीकरण कार्य सुरक्षित, व्यवस्थित और वैध तरीके से पूरी हो सके।
निगम की टीम ने मौके पर अवैध रूप से किए गए निर्माण व अतिक्रमण को हटाया। नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि शहर में किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण व अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
नागरिकों से अपील की गई है कि वे नियमानुसार निर्माण कार्य करें और शहर को स्वच्छ, सुरक्षित व व्यवस्थित बनाने में निगम का सहयोग करें।
यह भी पढ़ें- गुरुग्राम में बारिश का कहर, एसपीआर पर कटाव से सड़क धंसी; बांध टूटने से कादरपुर रोड पर भरा पानी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।