Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम में रोहित गोदारा गैंग के साथ STF की मुठभेड़, दो शूटर घायल, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े तार

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 12:42 PM (IST)

    गुरुग्राम में बहादुरगढ़ स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और रोहित गोदारा गैंग के दो शूटरों के बीच मुठभेड़ हुई। सेक्टर 10 में हुई इस मुठभेड़ में नितिन और यशपाल नामक दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया जिनके पैरों में गोली लगी है। यह कार्रवाई रेवाड़ी में इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर पर हुए हमले के बाद की गई है। दोनों घायल बदमाशों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

    Hero Image
    रोहित गोदारा गैंग के दो शूटरों, नितिन और यशपाल को गुरुग्राम के सेक्टर 10 में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम शहर में बुधवार देर रात एक सनसनीखेज मुठभेड़ ने पुलिस और अपराध जगत के बीच तनाव को फिर से उजागर कर दिया। बहादुरगढ़ स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने कुख्यात रोहित गोदारा गैंग के दो शूटरों, नितिन और यशपाल को गुरुग्राम के सेक्टर 10 इलाके में हुई मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। इस मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी है। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना रेवाड़ी में इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर पर हमले के बाद की गई एक बड़ी कार्रवाई का हिस्सा है, जिसमें बदमाशों ने इंस्पेक्टर को गोली मारी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस संबंध में पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, एसटीएफ युनिट बहादुरगढ़ व एसटीएफ युनिट सैंट्रल गुरुग्राम के संयुक्त एक्शन में इन्हें गिरफ्तार किया गया है। रोहित गोदारा गैंग के सक्रिय सदस्य नितिन और यशपाल रेवाड़ी के रहने वाले हैं। 

    पुलिस ने बताया कि मंगलवार को आरोपित नितिन, यशपाल व अन्य ने निरीक्षक अनिल छिल्लर इंचार्ज एसटीएफ युनिट पलवल व टीम पर जान से मारने की नियत से जानलेवा हमला किया था। हमले में अनिल छिल्लर के पैर में गोली लगी थी। इस संबंध में रेवाड़ी के खोल थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था।

    ऑपरेशन के बारे में पुलिस ने बताया कि नितिन व यशपाल का पीछा करती पुलिस टीम पर दोनों ने जानलेवा हमला किया था। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। इसी बीच दोनो आरोपितों के पैर में गोली जा लगी।दोनों को गुरुग्राम के सेक्टर 10 स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

    यह भी पढ़ें- मणप्पुरम गोल्ड लोन में डकैती डालने वाले तीन गिरफ्तार, साढ़े आठ किलो सोने के जेवर और 8.5 लाख लेकर हुए थे फरार