Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम में पहली बार हुआ ऐसा... द्वारका एक्सप्रेसवे की सर्विस लेन पर भी भरा पानी, हैरान कर देंगी तस्वीरें

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 05:56 PM (IST)

    गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे की सर्विस लेन पर पहली बार जलभराव हुआ। पहले जलभराव की तस्वीरें दिल्ली-गुरुग्राम सड़कों से आती थीं लेकिन गुरुवार की बारिश के बाद सेक्टर 104 के पास द्वारका एक्सप्रेसवे की सर्विस लेन भी जलमग्न हो गई। इससे यातायात प्रभावित हुआ और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

    Hero Image
    गुरुग्राम में सेक्टर-104 के पास द्वारका एक्सप्रेसवे की सर्विस लेन के हालात। फोटो: जागरण

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। गुरुग्राम में बारिश ने हाहाकार मचा दिया है। बुधवार की देर रात से एनसीआर में हो रही बारिश से गुरुग्राम का बुरा हाल है। द्वारका एक्सप्रेसवे की सर्विस लेन के जलभराव ने गुरुग्राम की जल निकासी व्यवस्था की पोल खोल दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार सुबह से मूसलाधार बारिश के चलते पहली बार द्वारका एक्सप्रेसवे के पास सेक्टर-104 स्थित सर्विस लेन पर भारी पानी जमा हो गया। 

    अब तक जलभराव के हालात आम तौर पर दिल्ली-गुरुग्राम हाइवे या मुख्य सड़कों की ही आती थीं, लेकिन इस बारिश ने द्वारका एक्सप्रेसवे को भी अपनी चपेट में ले लिया।

    यहां कॉलोनियों को प्रमुख सड़कों पर तो भीषण पानी भरा ही हुआ है, लेकिन हाईवे भी इससे अछूता नहीं रह गया है, जहां भीषण जलभराव हो रहा है।

    हाईवे पर जलभराव से यातायात प्रभावित हो रहा है, यहां तक कि इस बार गुरुग्राम में पहली बार देखने को मिला कि द्वारका एक्सप्रेस की सर्विस लेन पर भी पानी भर गया।

    अब तक जलभराव की तस्वीरें सिर्फ दिल्ली-गुरुग्राम व अन्य सड़कों की मिलती थीं, लेकिन द्वारका एक्सप्रेसवे का ऐसे हालत देखने को नहीं मिलते थे।

    लेकिन, गुरुवार को हुई वर्षा के बाद द्वारका एक्सप्रेसवे की सर्विस लेन पर भी जलभराव हो गया। यह तस्वीरें सेक्टर 104 के पास की है।

    बारिश की शुरुआत होते ही पूरे गुरुग्राम में जलभराव और ट्रैफिक जाम की समस्या विकराल हो गई। सुभाष चौक, दिल्ली-जयपुर हाईवे और उसकी सर्विस लेन पर पानी का स्तर तीन फीट से ऊपर पहुंच गया।

    जिससे कई गाड़ियां बीच सड़क पर बंद हो गईं और वाहन चालकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। शीतला माता रोड पर तो चार फीट तक पानी भर गया।

    सेक्टर-4, 7, 9, 9ए, 10, 10ए, 15, 15ए, 31, 38, 39, 40, 46, 55-56, सुशांत लोक समेत पुराने गुरुग्राम के बस स्टैंड, डूंडाहेड़ा, पटौदी रोड, हीरो होंडा चौक, उमंग भारद्वाज चौक हर जगह पानी ही पानी नजर आया।

    तेज बारिश के चलते सरकारी कार्यालय और स्कूलों में अवकाश होने से करीब 50% लोग घरों में ही रहे, लेकिन निजी कार्यालयों में जाने वालों को दोहरी मुसीबत का सामना करना पड़ा। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर सुबह से ही लंबा ट्रैफिक जाम लगा रहा।

    बीते दिनों में 133 मिमी बारिश दर्ज की गई थी, लेकिन आज की बारिश ने गुरुग्राम की तैयारियों की असलियत सामने ला दी। प्रशासन के दावों की पोल खुल गई है और लोग अब नगर निगम व संबंधित एजेंसियों से जवाब मांग रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Gurugram Heavy Rain: सुभाष चौक और दिल्ली-जयपुर हाईवे सर्विस लेन पर कार के बोनट पानी में डूबे, थम गया ट्रैफिक