गुरुग्राम में घर-घर से कचरा उठाने का टेंडर फिर रद, नगर निगम ने लोगों से मांगे सुझाव
गुरुग्राम में घर-घर से कचरा निस्तारण योजना तकनीकी खामियों के कारण फिर से रद्द हो गई है। पिछले डेढ़ साल में यह पांचवीं बार है। समाधान के लिए 15 सितंबर को वेंडर्स मीट बुलाई गई है जिसमें नागरिकों से सुझाव मांगे गए हैं। निगम आयुक्त प्रदीप दहिया ने शहरवासियों से बैठक में सुझाव देने की अपील की है।

संवाद सहयोगी, नया गुरुग्राम। नगर निगम गुरुग्राम की घर-घर से कचरा निस्तारण योजना एक बार फिर पटरी से उतर गई है। शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने तकनीकी खामियों के चलते निगम का टेंडर निरस्त कर दिया। यह पिछले डेढ़ साल में पांचवीं बार है जब प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई।
लगातार बदलाव और आरएफपी में खामियों के कारण यह योजना ठप होती जा रही है जिसका असर शहर की सफाई व्यवस्था पर साफ दिख रहा है। समस्या का समाधान खोजने के लिए विभाग ने 15 सितंबर को हरियाणा निवास चंडीगढ़ में वेंडर्स मीट ऑन सालिड वेस्ट मैनेजमेंट बुलाई है। इसमें न केवल एजेंसियां बल्कि आरडब्ल्यूए, एनजीओ और सहकारी संस्थाएं भी शामिल होंगी। विभाग ने आम नागरिकों से भी सुझाव भेजने की अपील की है।
निगम ने जुलाई में चारों जोनों के लिए अलग-अलग टेंडर निकाले थे। जोन-4 में छह और बाकी तीन जोनों में 2-3 एजेंसियों ने आवेदन किया था। लेकिन 12 सितंबर को मुख्यालय ने नया आरएफपी जारी कर प्रक्रिया रद कर दी।
अब गुरुग्राम और फरीदाबाद के लिए अलग व्यवस्था तैयार की जाएगी। नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त प्रदीप दहिया का कहना है कि टेंडर रद कर दिया गया है। शहरवासी 15 सितंबर की बैठक में अपने सुझाव जरूर दें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।