Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    गुरुग्राम की सोसायटियों और सेक्टरों से मेड गायब होने से मचा हड़कंप, RWA को रेजिडेंट्स से करनी पड़ी अपील

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 07:15 PM (IST)

    गुरुग्राम में अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई से सेक्टरों और सोसायटियों में घरेलू सहायिकाओं की कमी हो गई है। पुलिस की धरपकड़ के डर से कई कामगार गायब हो गए हैं जिससे निवासियों को परेशानी हो रही है। आरडब्ल्यूए ने लोगों से सहयोग करने और धैर्य रखने की अपील की है। सुरक्षा कारणों से जिला प्रशासन ने किरायेदारों और सहायकों का रिकॉर्ड रखने के आदेश दिए हैं।

    Hero Image
    गुरुग्राम में घरेलू सहायिकाओं की कमी से रेजिडेंट्स की मुसीबत बढ़ी।

    संवाद सहयोगी, बादशाहपुर। संदिग्ध लोगों की धरपकड़ के अभियान से डर कर अवैध रूप से रह रहे लोग इधर-उधर भाग रहे हैं। बड़ी संख्या में बांग्लादेशी अपनी पहचान छुपा कर सेक्टर और सोसायटी में घरेलू सहायिकाएं और कारों की साफ-सफाई का काम करने में लगे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बादशाहपुर में लेबर चौक पर भी इस तरह के हजारों लोग इधर-उधर श्रमिक का काम करने के लिए जमा होते हैं। अब लेबर चौक पर भी लोगों की संख्या में काफी कमी आ गई है।

    सेक्टर और सोसायटी के लोग घरेलू सहायिकाओं और कामगारों का संकट होने से परेशान भी हो रहे हैं। साथ ही लोग पुलिस की इस कार्रवाई की प्रशंसा भी कर रहे हैं।

    सोसायटी में लगभग सभी फ्लैट और अपार्टमेंट में घरेलू सहायिकाएं काम करने के लिए आती हैं। पिछले चार-पांच दिनों से घरेलू सहायिकाओं की संख्या में कमी दिख रही है। हमारी सोसायटी में इस समय 1100 में से 400 घरेलू सहायिकाएं नहीं आ रही हैं। संदिग्ध लोगों को पकड़ने का पुलिस का अभियान अच्छा है।

    -गिरिराज गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष वाटिका सिटी, सेक्टर-49

    सेक्टर और सोसायटी में बड़ी संख्या में इस तरह के लोग अपनी पहचान छुपा कर घरेलू सहायिका और कार आदि साफ करने के काम में जुटे हुए थे। पुलिस के अभियान के बाद इस तरह के लोग गायब हो गए हैं। लोगों को परेशानी तो हो रही है पर पुलिस का अच्छा काम है।

    -प्रकाश लांबा, अध्यक्ष, आरडब्ल्यूए, सेक्टर-21

    वाटिका सिटी आरडब्ल्यूए ने लोगों से सहयोग की अपील

    सोहना रोड पर वाटिका सिटी आरडब्ल्यूए ने लोगों से ऐसे माहौल में सहयोग करने और धैर्य रखने की अपील की है। वाटिका सिटी अपार्टमेंट में हाउसकीपिंग स्टाफ में 40 प्रतिशत की कमी आई है। निवासियों के लिए सूचना जारी की गई है।

    अपार्टमेंट की एस्टेट मैनेजमेंट टीम ने सूचना में कहा कि प्रशासनिक स्तर पर अवैध प्रवासियों की पहचान के लिए चलाए जा रहे अभियान के चलते हाउसकीपिंग स्टाफ की संख्या में 40 प्रतिशत से अधिक की कमी आ गई है।

    स्टाफ की कमी के बावजूद सेवा बनाए रखने के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है। ऐसे समय में सभी निवासियों से सहयोग और समझ की अपेक्षा करते हैं। निवासियों से अपील की है कि सफाई व्यवस्था को लेकर धैर्य रखें और सहयोग दें।

    सोसायटी में रहने वाले अधिकतर लोग घरेलू सहायिकाओं, कार धोने वाले और धोबी आदि को लेकर चिंतित हैं। लोगों को ऐसे में धैर्य रखना चाहिए। पुलिस के इस अभियान में सहयोग करना चाहिए। पुलिस अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों को पकड़ने का सराहनीय कार्य कर रही है।

    -हरीश यादव, अध्यक्ष, आरडब्ल्यूए, सेक्टर-56

    लोगों का रिकार्ड उनके आइडी प्रूफ के साथ रखने के दिए आदेश

    स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के मद्देनजर गुरुग्राम के जिलाधीश एवं डीसी अजय कुमार ने गुरुग्राम में साइबर कैफेे संचालकों, पीजी, गेस्ट हाउस, होटल, मकान मालिकों और अन्य कार्यालयों को अपने किराएदारों, सहायकों, विजिटरों व अतिथियों का रिकार्ड उनके आइडी प्रूफ के साथ रखने के आदेश दिए हैं।

    भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 धारा 163 के तहत किए गए निषेधाज्ञा के ये आदेश गुरुग्राम में तुरंत प्रभाव से लागू होकर 31 अगस्त 2025 तक प्रभावी रहेंगे।

    जिलाधीश ने आदेश में जिले में इस अवधि में ड्रोन, माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट, ग्लाइडर, पावर ग्लाइडर, होट एयर बलून, पतंग उड़ाने व चाइनीज माइक्रो लाइट के प्रयोग पर भी एहतियातन प्रतिबंध लगा दिया है।

    गैर कानूनी तरीके से जिन लोगों ने देश में घुसपैठ की है। उनको देश से भागने का काम निश्चित रूप से होना चाहिए। यह हमारे देश की सुरक्षा का भी सवाल है। जहां तक सवाल घरेलू सहायिका और हाउसकीपिंग के लिए लगे लोगों की कमी का है तो हमारे देश में भी इस तरह के काम करने वालों की कमी नहीं है।

    -किट्टू माथुर, महासचिव, आरडब्ल्यूए, रिजवुड इस्टेट सोसायटी, डीएलएफ

    यह भी पढ़ें- गुरुग्राम में होल्डिंग सेंटर से पकड़े गए आठ बांग्लादेशी घुसपैठिये, जांच के दायरे में चार जोन में 300 संदिग्ध