हरियाणा के इस अस्पताल को मिला इको फ्रेंडली अवार्ड में पहला स्थान, अब मिलेगा लाखों का इनाम
Gurugram District Hospital गुरुग्राम के जिला अस्पताल ने एनक्वास सर्टिफिकेशन के बाद कायाकल्प श्रेणी में बेस्ट इको फ्रेंडली अस्पताल का अवार्ड जीता है। इस उपलब्धि के लिए अस्पताल को 10 लाख रुपये का पुरस्कार मिला है। अस्पताल ने ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य किया है जिसमें सोलर पैनल एलईडी बल्ब बेहतर रेटिंग वाले इलेक्ट्रिक सामान प्लास्टिक प्रतिबंध रेन वाटर हार्वेस्टिंग और कूड़ा-कचरा प्रबंधन शामिल हैं।
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। एनक्वास सर्टिफिकेशन मिलने के बाद अब कायाकल्प श्रेणी में इस वर्ष प्रारंभ हुए बेस्ट इको फ्रेंडली अस्पताल की श्रेणी में जिला अस्पताल प्रदेश में अव्वल आया हैं।
बुधवार शाम को इन अवार्ड की घोषणा हुई। इस अवार्ड (Eco Friendly Award) के तहत अस्पताल को 10 लाख रुपये की धनराशि मिलेगा। इसके अलावा कायाकल्प के तहत अस्पताल को दूसरे स्थान प्राप्त करते हुए तीन लाख रुपये जीते हैं।
डीएमएस डा. नीरज यादव ने बताया कि सरकार की ओर से स्वास्थ्य संस्थाओं को संक्रमण मुक्त बनाने के साथ बेहतर माहौल में मरीजों को इलाज उपलब्ध कराने के लिए कायाकल्प अवार्ड प्रदान किए जा रहे हैं।
इस वर्ष इस श्रेणी में इको फ्रेंडली अस्पताल को भी शामिल किया गया है। शासन की ओर से निर्धारित सभी मानकों को पूरा कर प्रदेश में सर्वाधिक अंक प्राप्त किया है। अस्पताल को 10 लाख रुपये की धनराशि प्रदान की जाती है।
ऊर्जा संरक्षण के लिए बेहतर उपाय
नागरिक अस्पताल में ऊर्जा संरक्षण पर व्यापक कार्य किया गया। जिस कारण प्रदेश का कोई अस्पताल अंकों में आसपास भी नहीं आ सका। अस्पताल में सोलर पैनल, एलइडी बल्ब, बेहतर रेटिंग इलेक्ट्रिक सामान, बिना प्रयोग के कंप्यूटर व विद्युत उपकरण बंद रखने, प्लास्टिक प्रतिबंधित, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, कूड़ा-कचरा प्रबंधन, धूम्रपान निषेध, हरा-भरा वातावरण, प्राकृतिक रोशनी का सदुपयोग आदि के माध्यम से ऊर्जा संरक्षण का सफल उदाहरण प्रस्तुत कर किया है।
इन मानकों पर हुआ मूल्यांकन
कायाकल्प प्रतियोगिता में अस्पताल प्रबंधन, स्वच्छता, कचरा प्रबंधन, संक्रमण रोकथाम, सहगामी सुविधाएं, अभिलेखीकरण, स्टाफ ट्रेनिंग, मरीजों की देखभाल, उपचार की सुविधा, सामुदायिक सहभागिता आदि समेत करीब 100 बिंदुओं पर मूल्यांकन किया जाता है। इस दौरान अस्पताल में तैनात स्टाफ का साक्षात्कार भी लिया जाता है।
इन अस्पतालों को भी मिला स्थान
01 वें स्थान पर रहा जिले में सोहना का अस्पताल
08 वां स्थान पटौदी के अस्पताल ने पाया
52 वें स्थान पर रहा फरुखनगर
यह भी पढ़ें: गुरुग्राम में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर दिखा उल्लास, देखें PHOTOS
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।