Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurugram: शराब के नशे में धूत लोगों ने मचाया आतंक, घर पर बरसाए ईंट-पत्थर और...

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 02:51 PM (IST)

    गुरुग्राम के अर्जुन नगर में शराब के नशे में कुछ लोगों ने बाइक हटाने को लेकर विवाद किया और एक घर पर ईंट-पत्थर बरसाए जिसमें दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला कि बाइक हटाने को लेकर कहासुनी के बाद उन्होंने अपने दोस्तों को बुलाकर हमला किया था।

    Hero Image
    बाइक हटाने को लेकर अर्जुन नगर में विवाद, ईंट-पत्थर बरसाए

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम में न्यू कॉलोनी थाना क्षेत्र के अर्जुन नगर में रविवार रात शराब के नशे में कार सवार कुछ लोगों ने गली से बाइक हटाने को लेकर विवाद कर दिया।

    इसके बाद इन्होंने गली में स्थित एक घर को निशाना बनाते हुए ईंट-पत्थर बरसाए। हमले में दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर केस दर्ज कर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

    अर्जुन नगर में रात में हुई इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें आरोपित कई युवक ईंट-पत्थर बरसाते दिखाई दे रहे हैं। हमले के दौरान एक युवक और महिला को चोट आई, जबकि आसपास के घरों में रहने वाले लोगों ने घर में छिपकर जान बचाई। पीड़ित परिवार ने अर्जुन नगर पुलिस चौकी में आरोपितों के खिलाफ शिकायत दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, गली में रहने वाले लोगों ने बताया कि फरीदाबाद नंबर की एक कार अर्जुन नगर में उनकी गली में पहुंची। गली में खड़ी बाइक के कारण कार को निकलने में दिक्कत हुई। कार में सवार युवक शराब के नशे में लग रहे थे। उन्होंने पहले आसपास के घरों के दरवाजे खटखटाए और बाइक हटाने के लिए कहा। जब कुछ लोग निकले और उन्हें शांत करने की कोशिश की तो युवकों ने गाली-गलौज शुरू कर दिया।

    लोगों ने उन्हें वहां से जाने के लिए कहा। थोड़ी देर बाद आरोपितों ने अपने कुछ और साथी बुला लिए। सभी ने मिलकर गली में स्थित एक घर पर ईंट पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। घर में रहने वाले लोगों ने जब विरोध किया तो आरोपितों ने उनसे मारपीट की। ईंटों से भी प्रहार किया। घटना से इलाके में तनाव की स्थिति हो गई। रात में ही अर्जुन नगर पुलिस चौकी की गाड़ी गली में गश्त करती दिखी।

    अर्जुन नगर चौकी प्रभारी एसआइ मनोज कुमार ने बताया कि पीड़ितों की शिकायत पर केस दर्ज कर दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। इनकी पहचान सुभाष नगर के नवीन उर्फ चंदू व महावीरपुरा के दीपेश के रूप में की गई।

    यह भी पढ़ें- BMW Accident: डिप्टी सेक्रेटरी के नसीब में नहीं था... बर्थडे वाले दिन हो रहा पोस्टमॉर्टम, मातम में बदली खुशियां

    पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपित नवीन की मदनपुरी में मीट की दुकान है व दीपेश की न्यू कालोनी में फोटोग्राफर की दुकान है। यह रात को अपनी गाड़ी से अर्जुन नगर की तरफ आ रहे थे तो गली में एक बाइक खड़ी थी, जिसे हटाने को लेकर पीड़ितों से कहासुनी हो गई, जिसकी रंजिश रखते हुए इन्होंने अपने दोस्तों को फोन करके बुला लिया और घटना को अंजाम दिया। इनके कब्जे से कार भी बरामद की गई है।