Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काली स्कॉर्पियो से आए युवकों की गुंडागर्दी, खाने के पैसे मांगने पर ढाबा संचालक-बेटे से मारपीट कर दी धमकी

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 07:29 PM (IST)

    गुरुग्राम में काले रंग की स्कार्पियो सवार युवकों ने एक ढाबा संचालक और उसके बेटे को खाना के पैसे मांगने पर सड़क पर पीटा। आरोपियों ने पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन युवकों को गिरफ्तार किया है जिनकी पहचान अनीश मनीष और संदीप के रूप में हुई है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

    Hero Image
    खाने के रुपये मांगने पर ढाबा संचालक पिता-पुत्र को बीच सड़क पीटा, पिस्तौल दिखाकर धमकाया

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। साइबर सिटी में काले रंग की स्कार्पियो सवार युवकों ने आधी रात को बीच सड़क पर जमकर गुंडागर्दी की। आरोपित युवकों ने डूंडाहेड़ा स्थित एक ढाबा संचालक और उसके बेटे को खाना के रुपये मांगने पर सड़क गिराकर लात घूंसे और डंडों से बेहरमी से पीटा। आरोपितों ने मारपीट के बाद पिस्तौल दिखाकर जान की धमकी दी और फरार हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मारपीट में पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने ढाबा संचालक की शिकायत पर मामला दर्ज कर तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान डूंडाहेड़ा निवासी अनीश (30), मनीष (28) और उत्तर प्रदेश के जिला बनारस के गांव चंदौली निवासी संदीप (24) के रूप में हुई है।

    उद्योग विहार थाना पुलिस को पीड़ित ढ़ाबा संचालक ने शिकायत के माध्यम से बताया कि वह डूडाहेड़ा स्थित हनुमान चौक पर होटल चलाता है। बीती गुरुवार रात लगभग 12 बजे रात के समय लगभग डूडाहेड़ा निवासी आरोपित अनीश होटल पर आया, जो शराब के नशे में था। अनीश ने होटल से खाना पैक करवाया और बिना रुपये दिए लौटने लगा। खाने के रुपये मांगने पर उसने गाली-गलौज की और हाथापाई करते हुए 25 मिनट में अंजाम भुगतने की धमकी देकर वहां से चला गया।

    थोड़ी देर बाद स्कूटी पर दो लड़के (मनीष और संदीप) के साथ आया और स्कूटी से उतरते ही मारपीट करने लगे, इतने में पीछे से एक ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो गाड़ी आई, जिसमें से चार-पांच युवक उतरे। उन्होंने लाठी डंडे से मारना-पीटना शुरू कर दिया। उनमें से एक व्यक्ति ने पिस्तौल दिखाकर हमें जान से मारने की धमकी भी दी।

    पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मारपीट, जान की धमकी और आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। तीन आरोपितों को नियमानुसार गिरफ्तारी हुई है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस की छापेमारी से नहीं डरता ये गैंगस्टर, गुरुग्राम में प्रापर्टी डीलर के दफ्तर पर कराई फायरिंग