Gurugram: लापता हुए 10वीं के छात्र का रेलवे स्टेशन के पास मिला शव, परिजनों ने दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप
गुरुग्राम के सेक्टर-पांच में रहने वाले 10वीं कक्षा के छात्र का शव गुड़गांव रेलवे स्टेशन के नजदीक मारुति कंपनी के यार्ड के सामने मिला। वह 23 जनवरी से लापता था। स्वजन ने छात्र के दोस्तों पर हत्या करने का शक जताया है।

गुरुग्राम, [आदित्य राज] सेक्टर-पांच में रहने वाले 10वीं कक्षा के छात्र का शव गुड़गांव रेलवे स्टेशन के नजदीक मारुति कंपनी के यार्ड के सामने मिला। वह 23 जनवरी से लापता था। स्वजन ने छात्र के दोस्तों पर हत्या करने का शक जताया है। इसके आधार पर जीआरपी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। हालांकि जीआरपी थाना पुलिस का मानना है कि छात्र एक ट्रेन की छत पर चढ़ गया था। करंट लगने से उसकी मौत हुई। पूरी सच्चाई विसरा रिपोर्ट से सामने आएगी।
जानें पूरा मामला
छात्र 23 जनवरी को अपने दो दोस्तों के साथ घर से निकला था। दोनों दोस्त घर लौट गए लेकिन छात्र नहीं लौटा। इस पर स्वजन ने सेक्टर-पांच थाने में गुमशुदा की शिकायत दी थी। इस बीच स्वजन अपने स्तर पर छानबीन करते रहे। वे कैमरे को देखते हुए रेलवे स्टेशन तक पहुंचे। छात्र कैमरे में रेलवे स्टेशन की तरफ आते दिख रहा है लेकिन वापस जाते नहीं।
कई घंटों तक हुई छानबीन
कई घंटे तक छानबीन करने के बाद शव रेलवे ट्रैक के बगल में झाड़ियों में मिला। उसके शरीर पर चोट के निशान हैं। इससे स्वजन को आशंका है कि हत्या करके शव फेंक दिया गया। जीआरपी थाना पुलिस के साथ ही सेक्टर-पांच थाना पुलिस मामले की गुत्थी सुलझाने में जुट गई है। बताया जाता है कि छात्र जिन दोस्तों के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचा था, उनसे उसकी तीन-चार दिन पहले ही दोस्ती हुई थी। दोनों उसे घर से बुलाकर रेलवे स्टेशन पर लाए थे। दोनों से पूछताछ में साफ होगा कि मामला सही मायने में हत्या का है या फिर भी हादसा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।