Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurugram News: गुरुग्राम में बिहार के मजदूर की कुचलकर हत्या, ठेकेदार पर मर्डर का आरोप

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Thu, 26 Jan 2023 08:36 AM (IST)

    मृतक की पहचान बिहार के रहने वाले रामविलास के रूप में हुई है। मृतक के बेटे ने आरोप लगाया है कि हत्या के पीछे जिस ठेकेदार से उसके पिता का मजदूरी को लेकर विवाद था उसका हाथ है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    Hero Image
    Gurugram News: गुरुग्राम में बिहार के मजदूर की कुचलकर हत्या, ठेकेदार पर मर्डर का आरोप

    गुरुग्राम, पीटीआई। गुरुग्राम में बिहार के रहने वाले एक मजदूर की कुचलकर हत्या कर दी गई। पुलिस के मुताबिक, बिहार के रहने वाले एक 52 वर्षीय मजदूर की कथित तौर पर पैसे के विवाद में हत्या कर दी गई और उसका शव गुरुग्राम के सेक्टर 56 में झाड़ियों में फेंक दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक के बेटे ने आरोप लगाया है कि हत्या के पीछे जिस ठेकेदार से उसके पिता का मजदूरी को लेकर विवाद था, उसका हाथ है। पुलिस के मुताबिक, बुधवार सुबह उन्हें गोल्फ कोर्स रोड पर रैपिड मेट्रो स्टेशन के पास झाड़ियों में खून से लथपथ शव पड़ा होने की सूचना मिली और वे मौके पर पहुंचे। मृकक के सिर और चेहरे पर चोट के निशान थे जिससे लग रहा था कि किसी भारी वस्तु से वार किया गया है। पास में एक ईंट भी पड़ी मिली।

    मृतक की पहचान बिहार के रहने वाले रामविलास के रूप में हुई है। मजदूर के बेटे की शिकायत पर सेक्टर 56 थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। सेक्टर 56 थाने के एसएचओ संजीव कुमार ने कहा कि वे आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं।