VIDEO: गुरुग्राम में चलती कार की छत पर रखकर बम फोड़े, गाड़ी के नंबर प्लेट भी छुपाए; उपद्रवियों की तलाश तेज
Gurugram Video एक वीडियो में कुछ युवक कानून की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में चलती गाड़ी की छत के ऊपर पटाखे फोड़ने का स्टंट करते दिखाई दे रहे हैं। वायरल वीडियो गुरुग्राम का बताया जा रहा है। वहीं गुरुग्राम के एसीपी ने वीडियो को लेकर कहा कि गुरुग्राम पुलिस उपद्रवियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है।

एएनआई, गुरुग्राम। दिवाली के मौके पर लोगों ने जमकर आतिशबाजी की है। अब सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो सामने आ रहा है। एक वीडियो में कुछ युवक कानून की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में चलती गाड़ी की छत के ऊपर पटाखे रखकर स्टंट करते दिखाई दे रहे हैं।
पहले भी आए इस तरह के वीडियो
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इन युवाओं ने चलती कार के ऊपर पटाखे फोड़ रहे। खास बात है कि गुरुग्राम में इस तरह का कोई नया मामला नहीं है। इससे पहले चलती गाड़ी के ऊपर पटाखे फोड़ने का वीडियो सामने आया था। उस दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते गाड़ी को जब्त कर लिया।
चलती कार के छत पर पटाखे फोड़ कानून की धज्जियां उड़ा रहे लोग. गुरुग्राम का बताया जा रहा वीडियो.#GurugramNews @gurgaonpolice @TrafficGGM pic.twitter.com/3fsssXXLeE
— Shyamji Tiwari (@M_ShyamJi) November 14, 2023
वायरल वीडियो पर बोले एसीपी
गुरुग्राम पुलिस के एसीपी वरुण दहिया ने बताया कि पहला वीडियो गुरुग्राम के सेक्टर 70 का है, जहां एक मॉल के सामने चलती कार की छत पर पटाखे जलाए जा रहे हैं। कार चालक ने अपनी नंबर प्लेट भी बदल ली है, ताकि उसकी पहचान न हो सके। दूसरा वीडियो भी गुरुग्राम का बताया जा रहा है, जिसमें एक अन्य कार पर पटाखे रखकर उसे चलाया जा रहा है।
#WATCH | Gurugram, Haryana: On a viral video showing miscreants bursting firecrackers on a moving car's roof, Varun Kumar Dahiya, ACP, Gurugram, says, "...We are getting information through social media and other sources that some people are misusing their vehicles and creating… pic.twitter.com/bSGYjxAPTu
— ANI (@ANI) November 14, 2023
गोल्फ कोर्स रोड का है वीडियो
वीडियो में इस कार का नंबर भी साफ नजर आ रहा है। सिर्फ कार सवार ही नहीं, बल्कि बाइक सवार भी गुरुग्राम की सड़कों पर स्टंट करते हुए वीडियो बनाते पाए गए। सोशल मीडिया पर गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें एक बाइक सवार सड़क पर तेज रफ्तार में स्टंट करता नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें- Gurugram News: भैया-दूज और छठ पर घर जाने वालों की उमड़ी भीड़, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर लगीं लंबी-लंबी लाइनें
गुरुग्राम पुलिस ने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी के बाद पुलिस के पास ऐसे वीडियो आए हैं, जिनका संज्ञान लेते हुए गुरुग्राम पुलिस ऐसे उपद्रवियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।