दस हजार स्ट्रीट लाइटों से रोशन होगी साइबर सिटी, दीपावली से पहले पूरा होगा काम
गुरुग्राम की साइबर सिटी में दिवाली से पहले दस हजार नई स्ट्रीट लाइटें लगेंगी। नगर निगम ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है और जल्द ही एक प्राइवेट एजेंसी को यह काम सौंपा जाएगा। शहर के अंधेरे वाले क्षेत्रों में ये लाइटें लगाई जाएंगी जिससे नागरिकों को सुविधा और सुरक्षा मिलेगी। खराब लाइट होने पर हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत की जा सकती है।

संदीप रतन, गुरुग्राम। साइबर सिटी इस दीवाली पर दस हजार नई स्ट्रीट लाइटों से राेशन होगी। इसके लिए गुरुग्राम नगर निगम ने तैयारी शुरू कर दी है। निगम अधिकारियों का कहना है कि इसी महीने प्राइवेट एजेंसी को स्ट्रीट लाइटें लगाने और इसकी मरम्मत एवं रखरखाव का कार्य सौंप दिया जाएगा। लाइटें लगाने के लिए अंधेरे वाले स्थान चिह्नित किए गए हैं।
बता दें कि लंबे समय से शहर के नागरिक, आरडब्ल्यूए तथा पार्षदाें की ओर से लाइटें लगाने की मांग की जा रही है। पिछले दिनों छह हजार स्ट्रीट लाइटें भी नगर निगम की ओर से लगाई गई थी।
अब दस हजार नई लाइटें मिलने से अंधेरे की परेशानी से छुटकारा मिलने की उम्मीद है। निगम में शामिल हुई बिल्डर कॉलेानियों और 16 नए गांवों में स्ट्रीट लाइट लगाने की जरूरत है।
मेफिल्ड गार्डन, मालिबु टाउन, सुशांत लोक-दो, सुशांत लोक-तीन, ग्रीनवुड सिटी, रोजवुडसिटी, आरडी सिटी, डीएलएफ फेज-चार और डीएलएफ फेज-पांच सहित अन्य कॉलोनियों में स्ट्रीट लाइटें लगाने की मांग स्थानीय निवासी कर रहे हैं।
महत्वपूर्ण तथ्य:
- 1 लाख से ज्यादा स्ट्रीट लाइटें शहर में लगी हैं।
- 20 हजार लाइटें सेंट्रलाइज्ड कंट्रोल एंड मानीटरिंग सिस्टम (सीसीएमएस) से जोड़ी गई।
- 797 सीसीएमएस पैनल लगाए गए।
- 10 हजार नई लाइटों शहर में लगाने के लिए निगम को मिलेंगी।
- 6 हजार लाइटें पिछले दिनों निगम ने लगाई थी।
- 36 वार्ड गुरुग्राम नगर निगम क्षेत्र में है।
लाइटें हुई दुरुस्त, चलाया अभियान
निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने स्ट्रीट लाइटों को ठीक करने के लिए मिशन ब्राइट गुरुग्राम अभियान की शुरुआत की थी। इस अभियान के तहत नगर निगम की टीम लगातार खराब स्ट्रीट लाइटों को बदल रही है। दो एजेंसियां नगर निगम में इसके लिए काम कर रही हैं।
स्ट्रीट लाइट खराब है तो 18001801817 पर करें शिकायत
निगम अधिकारियों का कहना है कि पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था से न केवल नागरिकों की सुविधा बढ़ेगी बल्कि वाहन चालकों और राहगीरों की सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी।
इस कदम से रात के समय यातायात व्यवस्था बेहतर रहेगी और अपराधों की रोकथाम में भी मदद मिलेगी। यदि कहीं पर स्ट्रीट लाइट खराब मिलती है तो उसकी सूचना तुरंत नगर निगम के हेल्पलाइन नंबर 18001801817 पर दर्ज कराए, ताकि संबंधित टीम मौके पर पहुंच कर जल्द से जल्द मरम्मत कर सके।
दीवाली से पहले दस हजार नई स्ट्रीट लाइटें शहर में लगाई जाएंगी। इसके लिए तैयारी हो चुकी है। एजेंसियों को मरम्मत एवं रखरखाव का कार्य सौंपा जाएगा।
आशीष हुड्डा, एसडीओ इलेक्ट्रिकल विंग नगर निगम गुरुग्राम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।