Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurugram Crime: सोनू और लीला ने रची थी अपहरण और हत्या की साजिश, समीर हत्याकांड में चौंकाने वाले खुलासे

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 11:49 AM (IST)

    गुरुग्राम में समीर हत्याकांड में मुख्य आरोपित सोनू और लीला ने अपहरण व हत्या की साजिश रची थी। महेश अलीम खान और रामसदान भी इस साजिश में शामिल थे। पुलिस पूछताछ में पता चला कि समीर की रेकी की गई और फरीदाबाद से उसका अपहरण किया गया। रिमांड के बाद महेश अलीम और रामसदान को जेल भेज दिया गया है जबकि सोनू की तलाश जारी है।

    Hero Image
    मुख्य आरोपित सोनू और लीला ने ही रची थी अपहरण व हत्या की साजिश

    संवाद सहयोगी, सोहना। डेढ़ महीने पहले 25 वर्षीय युवक समीर की गला रेत कर हत्या के मामले में सोमवार को आरोपितों का रिमांड पूरी हो गया। रिमांड के दौरान आरोपितों ने समीर की हत्या से जुड़ी कई जानकारियां दीं। समीर की रेंकी करने और अपहरण करने के बाद हत्या में सोनू और लीला देवी मुख्य साजिशकर्ता रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हत्या की साजिश रचने के लिए ड्राइवर महेश व अलीम खान भी इस साजिश में शामिल किए गए थे। लीला के पति रामसदान को इस मामले की पूरी जानकारी थी। ऋषिकेश में समीर पर नाबालिग के अपहरण का मामला दर्ज था।

    इसी आधार पर इसकी पहचान की गई थी और पुलिस ने आरोपितों को पकड़ लिया था।पुलिस पूछताछ में पता चला कि 22, 30 जून और एक व चार जुलाई को महेश, सोनू व अलीम ने समीर की रेकी की थी। चार जुलाई को फरीदाबाद से समीर का अपहरण कर लिया गया था और लीला के घर पर हाथ पैर बांध कर रखा गया था।

    रिमांड की अवधि पूरी होने के बाद चारों आरोपितों को अदालत में पेश किया गया। जहां तीन आरोपित महेश, अलीम खान और रामसदन को जेल भेज दिया गया। मुख्य आरोपित सोनू की गिरफ्तारी के लिए लीला देवी को पुलिस ने दो दिन के और रिमांड पर लिया है। पुलिस अभी सोनू की तलाश कर रही है।