Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम की बिगड़ी सफाई व्यवस्था पर कांग्रेस करेगी नगर निगम कार्यालय पर प्रदर्शन

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 11:09 PM (IST)

    गुरुग्राम में सफाई व्यवस्था की बदहाली और भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार की नाकामी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी मंगलवार को प्रदर्शन करेगी। यह प्रदर्शन नगर निगम गुरुग्राम के सेक्टर-34 स्थित कार्यालय पर होगा जिसका नेतृत्व जिलाध्यक्ष पंकज डावर और वर्धन यादव करेंगे। नेताओं का कहना है कि गुरुग्राम में भाजपा सरकार के बावजूद सफाई व्यवस्था चरमरा गई है जिससे जनता परेशान है।

    Hero Image
    गुरुग्राम में बिगड़ी सफाई व्यवस्था को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। जिला संगठन बनने के बाद कांग्रेस पार्टी सक्रिय नजर आ रही है। मिलेनियम सिटी गुरुग्राम में बिगड़ी सफाई व्यवस्था और भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार की नाकामी के खिलाफ कांग्रेस  मंगलवार को जोरदार प्रदर्शन करेगी। नगर निगम गुरुग्राम के सेक्टर-34 स्थित कार्यालय पर यह प्रदर्शन होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिलाध्यक्ष शहरी पंकज डावर व ग्रामीण अध्यक्ष वर्धन यादव के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे। दोनों नेताओं ने कहा कि गुरुग्राम में भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार है, लेकिन सफाई व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। चारों तरफ कूड़े के ढेर हैं और जनता बेहाल है। भाजपा के नाकाम मंत्री, विधायक एवं मेयर चैन की नींद सो रहे हैं। मेयर से जब मीडिया सवाल पूछता है तो उनके पास जवाब नहीं होता। 

    गुरुग्राम को कूड़ाग्राम बनाकर भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार ने शहर को बर्बाद करने का काम किया है। टैक्स वसूलने, कब्जे हटाने के नाम पर शहर के लोगों पर अत्याचार किए जा रहे हैं। मजदूरी करके पेट पालने वालों की रेहडिय़ों, खोखों पर जेसीबी चल रही है, मगर बड़े कब्जाधारियों की तरफ आंख उठाकर भी नहीं देखा जाता। 

    शहर में अनेक स्थान ऐसे हैं जहां पर प्रभावशाली लोगों द्वारा कब्जे किए गए हैं। उनकी तरफ ना सरकार ध्यान दे रही है और ना ही डीटीपी की नजर वहां तक पहुंच रही है। जिलाध्यक्ष शहरी पंकज डावर ने कहा कि गुरुग्राम की जनता की आवाज उठाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता मंगलवार को नगर निगम कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन करने जा रहे हैं। गुरुग्राम की परेशान जनता की आवाज कांग्रेस का हर कार्यकर्ता बनेगा।

    यह भी पढ़ें- गुरुग्राम की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए IITian ने बनाया AI App, जनप्रतिनिधियों के पास जाएगा रियलटाइम अपडेट