Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम में किसे मिलेगी कांग्रेस जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी? हाईकमान को भेजी गई 12 दावेदारों की शॉर्टलिस्ट

    Updated: Tue, 01 Jul 2025 07:29 AM (IST)

    गुरुग्राम कांग्रेस जिला संगठन के लिए एआइसीसी पर्यवेक्षक जीसी चंद्रशेखरन ने 12 संभावित जिलाध्यक्षों की सूची हाईकमान को भेजी है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से 75 आवेदन प्राप्त हुए थे। पार्टी कार्यकर्ताओं नेताओं उद्यमियों और पत्रकारों से परामर्श किया गया। 10 से 15 जुलाई के बीच नामों की घोषणा होने की संभावना है। पार्टी अनुभवी और सक्रिय नेताओं को प्राथमिकता देगी।

    Hero Image
    एआइसीसी आब्जर्वर जीसी चंद्रशेखरन की फाइल फोटो। सौजन्य- जागरण

    विनय त्रिवेदी, गुरुग्राम। एक महीने से चली आ रही कांग्रेस जिला संगठन सृजन की दिशा में प्रक्रिया अब अंतिम चरणों में है। हाईकमान की तरफ से गुरुग्राम के लिए नियुक्त किए गए एआइसीसी आब्जर्वर जीसी चंद्रशेखरन ने जिले के चार हजार से ज्यादा लोगों से चर्चा के बाद 12 नामों की लिस्ट तैयार कर हाईकमान को भेज दी। 10 से 15 जुलाई के बीच जिलाध्यक्ष के नामों की घोषणा हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एआइसीसी आब्जर्वर ने लोगों से ली राय

    एआइसीसी आब्जर्वर जीसी चंद्रशेखरन ने बताया कि ग्रामीण और शहरी के लिए 75 कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष पद के लिए आवेदन किए थे। इनमें 30 लोगों ने शहर और 35 आवेदन ग्रामीण जिलाध्यक्ष पद के लिए आए थे।

    पार्टी जमीन से जुड़े, कार्यकर्ताओं व शहर के लोगों के बीच पैठ रखने वाले और पार्टी के अंदर पांच साल से सक्रिय नेता को ही इस पद की जिम्मेदारी देगी। इसलिए शहर के उद्यमियों, समाजसेवियों, पत्रकारों, दुकानदारों और आम जनता के बीच जाकर उनसे भी राय मशविरा किया गया।

    किसे मिलेगी दवज्जो?

    लोगों से आवेदन करने वाले नेताओं के बारे में राय जानी गई और उनसे उनकी पसंद भी पूछी गई। वहीं पार्टी सूत्रों के अनुसार पिछले 11 सालों में संगठन न होने से पार्टी के अंदर गुटबाजी और सभी जाति वर्गाें को साथ में लेकर चलने के लिए शहर और ग्रामीण जिलाध्यक्ष के साथ यहां दो-दो कार्यकारी अध्यक्ष भी चुने जाएंगे।

    इससे उन सभी लोगों को तवज्जो मिलेगी, जिन्होंने पार्टी हित में इतने सालों तक काम किया। पार्टी सूत्रों के अनुसार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर, प्रदीप सिंह जेलदार, विरेंद्र सिंह यादव, सुधीर चौधरी, पर्ल चौधरी, अशोक टांक, कृष्ण कुमार, पंकज भारद्वाज, हरीश खरबंदा, रोहताष बेदी और कुलराज कटारिया के नाम अध्यक्ष पद के लिए दौड़ में हैं।

    हाईकमान को भेजी जाने वाली जिले की लिस्ट में इनके नाम भी शामिल हो सकते हैं। आवेदन करने वालों में कई कार्यकर्ता ऐसे भी हैं जिनकी उम्र 35 साल से कम है। हालांकि, पार्टी के अनुसार 35 से 55 तक की उम्र के आवदेकों को तवज्जो दी जाएगी। लिस्ट 10 से 15 जुलाई के बीच जारी हो सकती है।