Gurugram Pollution: हवा ने कम की वायु प्रदूषण की परत, सप्ताह भर बाद मिली आंशिक राहत
Gurugram Air Pollution लोगों को जहरीली हवा से बचाव के लिए पवन देवता का ही आश्रय बचा है। सप्ताह भर बाद वायु प्रदूषण से आंशिक राहत मिली है। प्रदूषण सामान्य से अधिक दर्ज किया गया लेकिन पिछले दिनों की दशा के मुकाबले आज राहत है।

गुरुग्राम, जागरण संवाददाता। वायु प्रदूषण के मामले में गुरुग्राम की व्यवस्था बदलने वाली नहीं है। वर्षों से यही स्थिति बनी हुई है और दावों के अलावा कुछ नहीं हुआ। वायु प्रदूषण का स्तर कम करने के लिए यहां प्रशासन कितने दावे कर ले, उसका लाभ जनता को नहीं मिलता है।
सिर्फ पवन देवता का ही आश्रय
अब जहरीली हवा से बचाव के लिए लोगों को सिर्फ पवन देवता का ही आश्रय है। रविवार को हवा चली तो जहरीली हवा में राहत मिली। कई दिनों से शहर के ऊपर काले बादल छाए हुए थे और वातावरण में प्रदूषण फैला हुआ था। जहरीली हवा में सांस ले रहे लोगों के मन में उदासी छाई हुई थी। रविवार को हवा चली तो लोगों को राहत मिली।
आसमान साफ हुआ और धूप खिली। हालांकि वायु प्रदूषण सामान्य से अधिक दर्ज किया गया लेकिन पिछले दिनों की दशा के मुकाबले रविवार को राहत रही। रविवार को पुराने शहर में सुबह वायु प्रदूषण पीएम 2.5 का स्तर 280 दर्ज किया गया। दोपहर 12 बजे पीएम 2.5 का स्तर 282 दर्ज हुआ।
मानेसर
उद्योग क्षेत्र मानेसर में भी प्रदूषण लगातार अधिक दर्ज किया जा रहा था लेकिन रविवार को पीएम 2.5 का स्तर 196 गुरुग्राम से भी कम दर्ज किया गया। अरावली पहाड़ी के बीच मानेसर में जहरीली हवा ने लगातार लोगों को परेशान कर रखा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।