Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurugram Pollution : 40 सिगरेट पीने के बराबर है गुरुग्राम की जहरीली हवा में सांस लेना, फेफड़ों को भी नुकसान

    By Jagran NewsEdited By: Pradeep Kumar Chauhan
    Updated: Thu, 03 Nov 2022 05:38 PM (IST)

    Gurugram Air Pollution प्रदूषण के कारण सरकारी अस्पताल में मरीजों की लंबी लाइन देखने को मिल रही है। डाक्टरों का कहना है कि 24 घंटे ऐसी हवा में सांस लेना तीस से चालीस सिगरेट पीने के बराबर है। डाक्टरों का कहना है कि जहरीली हवा फेफड़ों पर असर डालती है।

    Hero Image
    Gurugram Air Pollution: नवजात शिशुओं को टू-व्हीलर पर लेकर जाए, तो कपड़े से ढ़क कर रखे।

    गुरुग्राम, जागरण संवाददाता। Gurugram Air Pollution: गुरुग्राम वासियों पर वायु प्रदूषण का कहर जारी है। लगातार बीस दिन से शहर के लोग जहरीली हवा में सांस ले रहे हैं। लगातार प्रदूषण के कारण सरकारी अस्पताल में मरीजों की लंबी लाइन देखने को मिल रही है। डाक्टरों का कहना है कि 24 घंटे ऐसी हवा में सांस लेना तीस से चालीस सिगरेट पीने के बराबर है। डाक्टरों का कहना है कि जहरीली हवा फेफड़ों पर असर डालती है। इससे टीबी जैसी बीमारी होने का खतरा अधिक रहता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सांस परेशानी के मरीज बढ़े 

    सेक्टर दस जिला अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन डाक्टर नवीन कुमार का कहना है कि वायु प्रदूषण के कारण सांस संबंधित समस्या बच्चों से लेकर युवाओं और बुजुर्गों में बढ़ रही है। मरीजों को दवा देकर घर भेजा जा रहा है। कुछ बुजुर्ग गंभीर बीमार होते हैं तो उन्हें भर्ती किया जा रहा है। अभी हाल में 12 मरीज इलाज ले रहे हैं।

    नवजात शिशुओं को भी प्रदूषण से बचाएं

    डाक्टर ने कहा कि हर रोज करीब 50 से अधिक अलग-अलग आयु के मरीज आ रहे हैं जिन्हें वायु प्रदूषण के कारण गले तथा सांस संबंधित परेशानी है। डाक्टर कुमार का कहना है कि बुजुर्ग ऐसे माैसम में सुबह वाक न करे। बुजुर्ग दोपहर को वाक करने का प्लान कर सकते हैं। जिन्हें दमा बीमारी है वह ऐसे मौसम में घर से बिल्कुल न निकले। नवजात शिशुओं को टू-व्हीलर पर लेकर जाए, तो कपड़े से ढ़क कर रखे।

    आंखों में जलन

    वायु प्रदूषण के कारण आंखों में जलन बढ़ रही है। ऐसे मरीज अस्पताल में पहुंच रहे हैं जिन्हें आंखों में जलन की शिकायत है। डा. मनीषा का कहना है कि जिन्हें परेशानी है व आंखों का पानी से साफ करने के साथ डाक्टर से सलाह लेकर दवा ले। स्वयं खरीद कर दवा आंखों में न डाले। आंखों का ध्यान रखा जाना बहुत जरूरी है। यह सोचकर न छोड़े कि प्रदूषण के कारण है इस लिए दवा लेने की जरूरत नहीं है। अगर दवा नहीं ली गई, तो आंखों में गंभीर बीमारी होने का डर रहेगा।

    बृहस्पतिवार को शहर में पीएम 2.5 का स्तर

    • लघु सचिवालय - 402
    • ग्वाल पहाड़ी - 389
    • सेक्टर 51 - 418
    • टेरी ग्राम - 398
    • मानेसर - 370

    गुरुग्राम तीन में पीएम 2.5 का स्तर 

    • 1 नवंबर - 440
    • 2 नवंबर - 312
    • 3 नवंबर - 418
    • गुरुगाम में 16 अक्टूबर को वायु प्रदूषण अधिक बढ़ना शुरू हुआ था।
    • 16 अक्टूबर - 311
    • 20 अक्टूबर - 276
    • 25 अक्टूबर - 339
    • 30 अक्टूबर - 384
    • 31 अक्टूबर - 381

    ये भी पढ़ें- Gurugram News: गुरुग्राम के पैथ लैब में प्रवेश करते ही चौंक गया सीएम फ्लाइंग स्क्वाड, जांच में फर्जी मिले पेपर

    ये भी पढ़ें- Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण से कोई राहत नहीं, आज भी कई इलाकों का AQI बहुत खराब; नोएडा में स्थिति गंभीर